नोएडा। हरियाणा के रोहित सिंह पुरूषों की फ्रीस्टाइल रेसलिंग चैंपियनशिप के 65 किग्रा वर्ग के नए नेशनल चैंपियन बन गए हैं। जबकि 86 किग्रा वर्ग में दिल्ली के प्रवीण चाहर ने खिताब अपने नाम किया।
Indian Women Junior Hockey Team ने चिली सीनियर टीम को 2-0 से हराया
रोहित ने 65 किग्रा भार वर्ग में श्रवण को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इस वर्ग में रेसलर अमित और अनुज को कांस्य पदक हांसिल हुआ। इस बार नेशनल चैंपियनशिप में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया, 65 किग्रा और दीपक पूनिया 86 किग्रा ने हिस्सा नहीं लिया था। दोनों ही ओंलंपिक की तैयारियों में व्यस्त हैं। जबकि डोपिंग के बैन के बाद पहली नेशनल चैंपियनशिप में उतरे रेसलर नरसिंह यादव को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा था।
BWF World Tour Finals: श्रीकांत और सिंधु ने किया क्वालीफाई
दूसरे भार वर्गों की बात करें तो 70 किग्रा भार वर्ग में रेलवे के विशाल कालीरमन, ने अपनी ही टीम के प्रवीण को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। जबकि करण और सुशील को कांस्य पदक हांसिल हुआ। इसी तरह 79 किग्रा भार वर्ग में राहुल राठी ने स्वर्ण पदक हांसिल किया। सेना के गुरूदेव गुलिया और प्रदीप को कांस्य पदक मिला।
Australian Open 2021:आइसोलेनशन में मौजूद महिला खिलाड़ियों के लिए WTA टूर्नामेंट
व्यक्तिगत पदकों के अतिरिक्त रेलवे ने टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता। टीम चैंपियनशिप में 192 अंकों के साथ रेलवे पहले स्थान पर रही। जबकि सेना खेल नियंत्रण बोर्ड 162 अंकों के साथ दूसरे और हरियाणा 138 अंक हांसिल कर तीसरे स्थान पर रहा।