Home Hockey Indian Women Junior Hockey Team ने चिली सीनियर टीम को 2-0 से...

Indian Women Junior Hockey Team ने चिली सीनियर टीम को 2-0 से हराया

0

नई दिल्ली। चिली दौरे पर गई Indian Women Junior Hockey Team ने चिली की सीनियर टीम के खिलाफ खेले गए मैच में 2-0 से जीत दर्ज की है। सेंटियागो के प्रिंस ऑफ वेल्स कंट्री क्लब में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से पहला गोल संगीता कुमारी तथा दूसरा गोल सुषमा कुमारी ने किया।

BWF World Tour Finals: श्रीकांत और सिंधु ने किया क्वालीफाई

मैच में दोनों ही टीमों को गोल दागने के कई बार मौके मिले। लेकिन, दोनों ही टीमें उन मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रही। मैच के दूसरे तथा तीसरे क्वार्टर में चिली के पास पेनल्टी काॅर्नर समेत गोल दागने के लिए कई बड़े मौके आए। लेकिन, चिली की टीम इन मौकों का सही इस्तेमाल नहीं कर सकीं। इस तरह से दोनों टीमों के बीच मैच के पहले तीन क्वार्टर तक कड़ा संघर्ष देखने को मिला।

Australian Open 2021:आइसोलेनशन में मौजूद महिला खिलाड़ियों के लिए WTA टूर्नामेंट

इसके बाद मैच के चौथे क्वार्टर में Indian Women Junior Hockey Team द्वारा 2 गोल दागे गए। भारत की ओर से संगीता ने मैच के 48वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद भारत की ओर से सुषमा कुमारी ने मैच के 56वें मिनट में पेनल्टी काॅनर में गोल दागकर मैच में भारतीय टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी।

BAI ने दी किदाम्बी श्रीकांत को बड़ी राहत

चिली दौरे पर गई Indian Women Junior Hockey Team को जूनियर टीम के साथ 2 तथा सीनियर टीम के साथ 4 मैच खेलने हैं। कुल 6 मुकाबलों में से भारतीय टीम अब तक 5 मैच खेल चुकी है। 17-18 जनवरी को भारतीय टीम ने चिली की जूनियर टीम को दोनों मुकाबलों में मात दी थी। इसके बाद चिली की सीनियर टीम के सथ 20 जनवरी को हुए मुकाबले में भी भारतीय टीम ने 3-2 जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम का चिली की सीनियर टीम के सथ खेला गया दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version