नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित हुई Senior Women National Wrestling Championship में हरियाणा की टीम ने 200 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। वहीं इस रेसलिंग चैम्पियनशिप में 161 अंकों के साथ में दूसरे स्थान पर रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (RSPB) और 119 अंकों के साथ में तीसरे स्थान पर दिल्ली की टीम रहीं।
2017 में Lionel Messi ने की थी खेल जगत की सबसे बड़ी डील
आगरा जिले में स्थित लड़ामदा में आयोजित Senior Women National Wrestling Championship में रविवार को 53, 59, 65, 68 और 76 किग्रा वर्ग में रेसलिंग का आयोजन हुआ। महाराष्ट्र की नंदिनी ने 53 किग्रा वर्ग में दिल्ली की ममता रानी को मात देकर पहला स्थान प्राप्त किया। रेलवे की सरिता ने 59 किग्रा में हरियाणा की संजू देवी को पछाड़कर पहला स्थान प्राप्त किया।
भारत में घरेलू Badminton टूर्नामेंट अप्रैल से
रेलवे की ओर से निशा ने 65 किग्रा में राजस्थान की मोनिका को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। हरियाणा की ओर से अनीता ने 68 किग्रा में उत्तर प्रदेश की रजनी को हरा पहला स्थान पाया। रेलवे की किरण ने 76 किग्रा में हिमाचल प्रदेश की ओर से खेल रही रानी को हरा पहला स्थान प्राप्त किया।
BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly को अस्पताल से मिली छुट्टी
इस Senior Women National Wrestling Championship के समापन समारोह में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में दिखे। उन्होने खिलाड़ियों का परिचय लेकर रेसलिंग की शुरुआत कराई। मुख्य अतिथि ने टूर्नामेंट के फाइनल में पहले तीन स्थान पर रही टीमों के कोचों को ट्राफी प्रदान की। इसी फाइनल मुकाबले के दौरान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह, राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंहग, सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल भी मौजूद थे।