Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: फाइनल में Tamil Nadu ने बड़ौदा को 7 विकेट से दी मात
नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी घरेलू T-20 लीग Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के फाइनल मुकाबले को Tamil Nadu की टीम ने जीत लिया। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली Tamil Nadu की टीम ने बड़ौदा की टीम को 7 विकेट हराकर दूसरी बार यह मुकाबला जीता।
7⃣-wicket victory 👌
8⃣ wins in a row 👏M Siddharth starred with the ball as Tamil Nadu beat Baroda in the @Paytm #SyedMushtaqAliT20 #Final to clinch the title. 🏆
Watch the highlights of the #TNvBDA summit clash 🎥👇https://t.co/kvbYQJdsD6 pic.twitter.com/7vsXL1TPDM
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 31, 2021
2017 में Lionel Messi ने की थी खेल जगत की सबसे बड़ी डील
पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 120 रन बनाए थे। Tamil Nadu की टीम ने 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 121 रन के आसान से लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस फाइनल मुकाबले में मणिमरन सिद्धार्थ को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारत में घरेलू Badminton टूर्नामेंट अप्रैल से
अपना दूसरा खिताब जीत चुकी Tamil Nadu की टीम ने साल 2006-07 में दिनेश कार्तिक की कप्तानी में ही अपना पहला खिताब जीता था। 13 साल के लंबे अंतराल के बाद दोबारा कार्तिक की कप्तानी में Tamil Nadu ने यह खिताब जीता है। 121 रन के इस आसान से लक्ष्य को तमिलनाडु की टीम ने 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम के दोनों ओपनर एन जगदीशन और हरि निशांत अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए।
BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly को अस्पताल से मिली छुट्टी
बड़ौदा को पहला विकेट एन जगदीशन 14 के रूप में दूसरा हरि निशांत 35 के रूप में और तीसरा विकेट कप्तान दिनेश कार्तिक 22 के रूप में मिला। इसके बाद बाबा अपराजित ने नाबाद 29 रन तथा शाहरुख खान ने नाबाद 18 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। बड़ौदा की ओर से अतित सेठ, लुकमान मेरीवाला और बाबीशाफी पठान को एक-एक विकेट मिले।
जय शाह बने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष
इस फाइनल मुकाबले में Tamil Nadu ने टाॅस जीतकर पहले बाॅलिंग कराने का फैसला लिया। अपनी धारदार गेंदबाजी के कारण तमिलनाडु ने बड़ौदा की टीम को 20 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन पर रोक दिया। ऐसी धारदार गेंदबाजी के सामने बड़ौदा की ओर से वी सोलंकी ने सबसे ज्यादा 49 रन की पारी खेली।
Syed Mushtaq Ali Trophy में खिताबी भिड़ंत आज
वहीं बड़ौदा के कप्तान केदार देवधर ने मात्र 16 रन की पारी खेली। Tamil Nadu की ओर से मणिमरन सिद्धार्थ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं बाबा अपराजित, सोनू यादव व एम मोहम्मद ने एक-एक विकेट चटकाए।