एशियन ओलंपिक क्वालीफायर ट्रायल में उतरेंगी Geeta Phogat
नई दिल्ली। 2010 काॅमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता रेसलर (पहलवान) Geeta Phogat एक बार फिर मैट में वापसी करने को तैयार हैं। गीता एशियन ओलंपिक क्वालीफायर ट्रायल में 62 किलो भारवर्ग में उतरने जा रही हैं। फिलहाल इस भार वर्ग में सोनम मलिक और साक्षी मलिक भारत की सफल रेसलर हैं।
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स को झटका, शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे जोफ्रा
लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान Geeta Phogat की वापसी से उनके फैंस काफी खुश हैं। वहीं गीता ने इस बारे में एजेंसी को बताया, “मैंने कुश्ती छोड़ने के बारे में कभी नहीं सोचा था। मैं अभी से उस दिन को लेकर डरी हुई हूं जब वास्तव में मुझे इसे छोड़ना पड़ेगा। सिर्फ मेरे लिए नहीं है, बल्कि अधिकांश एथलीटों के लिए भी खेल को छोड़ना मुश्किल होता है। क्योंकि यह खून में रच-बस चुका है।”
Rajasthan Track Cycling Championship का समापन, दूसरे दिन बीकानेर को 3 गोल्ड
2016 में साथी पहलवान पवन सरोहा से शादी करने के बाद Geeta Phogat रेसलिंग से दूर ही रहीं और अपने परिवार को संभालने में समय बिताया। उन्होंने 2019 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया और अब रेसलिंग में वापसी करने जा रही हैं। गीता ने कहा, मेरी वापसी का पूरा श्रेय मेरे पति पवन को जाता है। वो भी राष्ट्रीय शिविर में शामिल होना चाहते थे, लेकिन हम में से केवल एक ही ऐसा कर सकता था। क्योंकि, दोनों में से किसी को हमारे बेटे अर्जुन के साथ रहना जरूरी था। इसलिए उन्होंने समझौता करते हुए मुझे जाने का अवसर दिया। मैं शिविर के लिए लखनऊ पहुंची।”
ISSF Shooting World Cup: भारतीय महिलाओं ने 10मी एयर पिस्टल टीम इवेंट में जीता गोल्ड
Geeta Phogat के लिए फिटनेस चिंता का विषय
Geeta Phogat जानती हैं कि फिलहाल वो अपने खेल में शीर्ष पर नहीं हैं। क्योंकि, इस समय उनकी चिंता का सबसे बड़ा कारण फिटनेस है। उन्होंने कहा, मैं अभी फॉर्म में नहीं हूं। मुझे ट्रायल से पहले इसे हासिल करने की जरूरत है। मेरा फिटनेस स्तर अभी वहां नहीं है, जहां होना चाहिए। मैंने कार्डियो व्यायाम करके वजन कम किया था, लेकिन मुझे अपने दो घंटे एक्सरसाइज करने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इतनी थकान हो जाती थी कि शरीर को आराम देने के लिए सप्ताह में एक या दो सेशन छोड़ने पड़ते थे।
India vs England : वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 23 मार्च को
Geeta Phogat ने कहा, पहले मैं दो घंटे तक मैट पर प्रशिक्षण नहीं कर पा रही थी। लेकिन, अब एक महीने के बाद हालात बदल गए हैं। लगातार एक्सरसाइज और ट्रेनिंग के बाद मैं फिर से फिट महसूस कर रही हूं। हालांकि ओलंपिक क्वालीफायर के लिए ट्रायल आसान नहीं होगा।