India vs England : ये होंगे टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में इंग्लैंड के लड़ाके

0
2023
Advertisement

India vs England : वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे जोफ्रा आर्चर

नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज (India vs England) के लिए अपने 14 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है। ECB ने रविवार को खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड की टी-20 स्क्वॉड का हिस्सा रहे जेक बॉल, क्रिस जॉर्डन और डेविड मलान अब वनडे स्क्वॉड के साथ विकल्प के तौर पर भारत में ही रहेंगे। वहीं इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वनडे सीरीज का भाग नहीं होंगे और कोहनी की चोट की वजह से लंदन वापस लौटेंगे।

India vs England : वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 23 मार्च को

इलाज के लिए लंदन लौटेंगे आर्चर

गौरतलब है कि आर्चर टेस्ट सीरीज के दौरान ही चोटिल हो गए थे और दाएं हाथ की कोहनी में दिक्कतों के बावजूद उन्होंने टी-20 सीरीज खेली। लेकिन आखिरी मैच के बाद उन्होंने कहा कि वह इसे लेकर अधिक जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। ऐसे में आर्चर अब इलाज के लिए लंदन लौटेंगे और वहां पर अपनी फिटनेस पर काम करेंगे। कोहनी की चोट की वजह से जोफ्रा आर्चर आईपीएल के शुरुआती मुकाबले भी नहीं खेल पाएंगे। वह इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की टीम का अहम हिस्सा हैं।

ISSF Shooting World Cup: भारतीय टीम ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में जीता सिल्वर

वऩ़डे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

ECB द्वारा भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए घोषित किए गए 14 सदस्यीय दल में  इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसंस, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड को शामिल किया गया है।

IPL 2021: भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ियों को नियमों में छूट, नहीं रहेंगे क्वारैंटीन

ये है वनडे सीरीज का शेड्यूल 

India vs England वन डे सीरीज का आगाज 23 मार्च मंगलवार को पुणे में दोपहर 1.30 बजे से होगा। इसके बाद दूसरा वनडे मैच गुरुवार 26 मार्च को पुणे में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं तीसरा और सीरीज का अंतिम वनडे मैच रविवार 28 मार्च को पुणे में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here