Home sports Tennis ATP Cup Tournament में अर्जेन्टीना और स्पेन ने किया जीत के साथ...

ATP Cup Tournament में अर्जेन्टीना और स्पेन ने किया जीत के साथ आगाज

0

नई दिल्ली। एटीपी कप टूर्नामेंट (ATP Cup Tournament) के पहले दिन शनिवार को अर्जेन्टीना और स्पेन ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। अर्जेन्टीना ने जॉर्जिया के खिलाफ 3-0 की आसानजीत दर्ज की वहीं स्पेन ने चिली को इसी अंतर से मात दी। यह टीम टूर्नामेंट सिडनी के दो स्टेडियम में खेला जा रहा है। विश्व के13वें नंबर के खिलाड़ी डिएगो श्वार्ट्जमैन ने सिंगल्स मुकाबले में जॉर्जिया के निकोलोज बासिलाशविली को 6-1, 6-2 से शिकस्त देकर अर्जेन्टीना को 2-0 की निर्णायक बढ़त दिलाने में सफलता अर्जित की। इससे पहले फेडेरिको डेलबोनिस ने एलेक्सांद्रे मात्रेवेली को 6-1, 6-2 से परास्त कर दिया।

Ind vs SA ODI Series के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को सौंपी कमान

गोंजालेज और आंद्रेस ने हासिल की जीत 

ATP Cup Tournament के डबल्स मुकाबले में मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलतेनी ने सबा पर्तसेलाजे और जुरा केमालाजे की जॉर्जिया की जोड़ी को 6-1, 6-2 से मात देकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। दिन के एक अन्य मुकाबले में दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी पाब्लो कारेनो बुस्ता ने एक ब्रेक से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चिली के एलेसांद्रो ताबिलो को 6-4, 7-6 (7-4) से मात देकर स्पेन को बढ़त दिलाई।

यूएस चैंपियन Emma Raducanu को रानी एलिजाबेथ द्वितीय ने किया सम्‍मानित

रॉबर्टो बतिस्ता ने क्रिस्टियन गेरिन को हराया 

 रॉबर्टो बतिस्ता आगुत ने इसके बाद चिली के दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी क्रिस्टियन गेरिन को 6-0, 6-3 से परास्त कर स्पेन की जीत तय कर दी। एलेक्सांद्रो डेविडोविच फोकिना और पेड्रो मार्टिनेज ने इसके बाद चिली के टॉमस बारियोस वेरा और ताबिलो को 7-6 (3), 4-6, 10-7 से हराकर स्पेन के लिए क्लीन स्वीप सुनिश्चित किया।

NZ vs BAN: Devon Conway ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोक कर किया नए साल का आगाज

Emma Raducanu को किया सम्मानित

यूएस ओपन चैंपियन एम्‍मा राडुकानु (Emma Raducanu) को रानी एलिजाबेथ द्वितीय ने फ्लशिंग मिडोज में शानदार प्रदर्शन के बाद नए साल की वार्षिक सूची में सम्मानित किया। ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली पहली क्वालीफायर बनी 19 साल की राडुकानु को रानी ने मेंबर ऑफ ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (MBE) बनाया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version