Home Cricket Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी को तैयार ये धुरंधर खिलाड़ी

Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी को तैयार ये धुरंधर खिलाड़ी

0

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज (Ashes 2021-22) के चौथे मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। ट्रेविस हेड के कोरोना संक्रमित होने के कारण वो इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया ने इस समय 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है और एशेज सीरीज में कब्जा कर लिया है। अब तक खेले गए तीनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वो बाकी दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके सम्माजनक विदाई ले।

Ind vs SA ODI Series के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को सौंपी कमान

Usman Khawaja खेलने को तैयार

पाकिस्तान मूल के क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने लगभग 11 साल पहले scg में डेब्यू किया था। ख्वाजा के पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने की काफी उम्मीदे हैं। उन्होंने टेस्ट मैच में टॉप 6 में कभी भी बल्लेबाजी नहीं की है। ख्वाजा मार्श शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के इस सीजन में दूसरे स्थान पर हैं।  लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने टेस्ट मैच नहीं खेला है। ख्वाजा ने कहा कि अगर उन्हें चौथे टेस्ट में खेलने के मौका मिलता है तो उन्हें खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 14 रनों से मात दी थी।

यूएस चैंपियन Emma Raducanu को रानी एलिजाबेथ द्वितीय ने किया सम्‍मानित

Ashes 2021-22 में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने किया शादार प्रदर्शन 

Ashes 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और हेजलवुड के बाहर होने के बाद कंगारुओं ने आसानी से मैच में जीत हासिल कर ली। तीसरे टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रिलिया की तरफ से डेब्यू मैच खेलने वाले गेंदबाज बोलैंड ने भी इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में 7 रन देते हुए 6 विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version