NZ vs BAN: पहले दिन न्यूजीलैंड का स्कोर 258/5

0
262
Advertisement

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (NZ vs BAN) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। हेनरी निकोलस 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, जबकि रचिंद्र रवींद्र और काइल जैमिसन को अभी भी बल्लेबाजी के लिए आना है। कीवी टीम के लिए डेवोन कॉन्वे ने 122 रनों की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। वहीं सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 52 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी और नियमित कप्तान केन विलियमसन यह सीरीज नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टॉम लाथम को कप्तान बनाया गया है।

Ind vs SA ODI Series के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को सौंपी कमान

यंग और डेवोन ने संभाली पारी

NZ vs BAN के बीच खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और एक रन के स्कोर पर ही कीवी कप्तान टॉम लाथम को चलता कर दिया। इसके विल यंग और डेवोन कॉन्वे ने 138 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को संभाला। हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही पर रॉस टेलर के 31 और हेनरी निकोलस के 32 रन की बदौलत यह टीम 258 के स्कोर तक पहुंची।

यूएस चैंपियन Emma Raducanu को रानी एलिजाबेथ द्वितीय ने किया सम्‍मानित

बेअसरदार रहे बांग्लादेश के गेंदबाज

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने इस पारी में शानदार शुरुआत की थी और एक रन के स्कोर पर कीवी कप्तान को पवेलियन भेजा था, लेकिन इसके बाद तस्किन अहमद और मेहदी हसन जैसे खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए। हालांकि शोरिफुल इस्लाम ने दो विकेट जरूरी अपने नाम किए, लेकिन न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से नहीं रोक पाए। उनके अलावा इबादत हसन और कप्तान मोमिनुल हक ने एक-एक विकेट लिया। वहीं विल यंग 52 रन बनाकर रन आउट हुए।

NZ vs BAN: Devon Conway ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोक कर किया नए साल का आगाज

WTC में अपनी स्थिति सुधारना चाहेगा न्यूजीलैंड

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंकतालिका में कीवी टीम छठवें स्थान पर है, जबकि इस टीम ने पहला टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीता था। न्यूजीलैंड अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं और कोई जीत नहीं हासिल कर पाया है। भारत के खिलाफ उसका पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था, जबकि दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बांग्लादेश की हालत सबसे खराब है और यह टीम अंकतालिका में अंतिम पायदान पर है। बांग्लादेश ने अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट खेले हैं और दोनों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here