Home Cricket NZ vs BAN: Devon Conway ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोक कर...

NZ vs BAN: Devon Conway ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोक कर किया नए साल का आगाज

0

नई दिल्ली। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (Ban vs NZ) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 1 जनवरी से माउंट मॉन्गनुई में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे (Devon Conway) ने शानदार शतक जड़ा है. कॉनवे 2022 में पहला इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कॉनवे ने 186 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से शतकीय पारी खेली। यह उनकी टेस्ट करियर की दूसरा शतक है।

ICC ने टीम इंडिया पर ठोका जु्र्माना, जानिए वजह

Devon Conway का रन बनाने को औसत शानदार

Devon Conway पिछले साल जून महीने में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर डेब्यू किया था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने डेब्यू मैच में दोहरा शतक जड़ा और फिर अगले दो मैचों में दो अर्धशतक बनाए। इनमें भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है। चोटिल होने की वजह से वह भारत के दौरे पर नहीं आ सके थे। हालांकि उन्होंने नए साल का आगाज शतक लगाकर किया है।

Pro kabaddi League 2021 : आज यू मुंबा और यूपी योद्धा में होगी जोरदार टक्कर

विल यंग ने ठोकी फिफ्टी 

न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज और कप्तान टॉम लाथम सिर्फ 1 रन बनाकर शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद युवा बल्लेबाज विल यंग ने 52 रनों की पारी खेली। यंग दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कॉनवे के साथ 138 रनों की साझेदारी निभाई। इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलन ने 31 रनों की पारी खेली। टेलर ने तीसरे विकेट के लिए कॉनवे के साथ 50 रनों की साझेदारी निभाई।

Sourav Ganguly को मिली अस्पताल से छुट्टी, अब दो सप्ताह घर में रहेंगे क्वारैंटीन

Devon Conway ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा 

Devon Conway ने पारी के 80वें ओवर में बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक का शिकार बने। बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले मोमिनुल ने कॉनवे को विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच करवाया। डेवॉन कॉनवे ने आउट होने से पहले 227 गेंदों का सामना किया और 122 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके व एक छक्का लगाया। यह उनका दूसरा टेस्ट शतक है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version