Ind vs SA ODI Series के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को सौंपी कमान

0
335
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के ठीक बाद टीम इंडिया इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में खेलेगी। चयनकर्ताओं ने शुक्रवार देर रात वनडे सीरीज (Ind vs SA ODI Series)के लिए दौरे पर जाने वाली 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चोटिल होने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा वनडे टीम का भी हिस्सा नहीं होंगे। वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया गया है।

ICC ने टीम इंडिया पर ठोका जु्र्माना, जानिए वजह

रोहित की चोट को लेकर आश्वस्त होना चाहती है कमेटी 

टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में राहुल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया था। साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले विराट कोहली को चयनकर्ताओं ने वनडे की कप्तानी से हटाने का फैसला लिया था। भारतीय टीम के वनडे टीम के घोषणा को लेकर पिछले कुछ दिनों में काफी खबरें आ रही थी। शुक्रवार शाम अचानक ही मुख्य चयनकर्ता ने टीम का ऐलान कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। जानकारी के मुताबिक टीम चयन को लेकर रोहित शर्मा की चोट को लेकर देरी की गई। उनके चोट पर चयन समिति आश्वस्त होना चाहती थी।

Pro kabaddi League 2021 : आज यू मुंबा और यूपी योद्धा में होगी जोरदार टक्कर

रितुराज गायकवाड़ को टीम में मिली जगह 

मुख्य चयनकर्ता ने टीम का ऐलान करते हुए कहा कि विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा को चोट से अच्छी तरह से ठीक होकर वापसी करने के लिए आराम दिया गया है। मोहम्मद शमी को भी वनडे सीरीज से पहले आराम दिया गया है। रितुराज गायकवाड़ अच्छे खिलाड़ी हैं, टी20 टीम में वह है वनडे की टीम में भी जगह दी गई। जहां जहां उनकी जगह बन रही है चयनकर्ता सोच रहे हैं उनको मौका दिया जाए। टीम मैनेजमेंट का काम है प्लेइंग में उनको मौका देने के बारे में सोचना।

Sourav Ganguly को मिली अस्पताल से छुट्टी, अब दो सप्ताह घर में रहेंगे क्वारैंटीन

Ind vs SA ODI Series का ये रहेगा टीम इंडिया का शेड्यूल

इस दौरे पर भारतीय टीम 19 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलने उतरेगी। इसके बाद 21 और फिर 23 जनवरी को आखिरी वनडे मैच खेलेगी। सभी मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2 बजे से शुरू होगे।

Ind vs SA ODI Series के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया 

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रितुराज गायकवाड़ , श्रेयस अय्यर, सु्र्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, रिषभ पंत, इशान किशन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, वाशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here