AUS Open : वार्मअप इवेंट में शामिल नहीं होंगी Emma Raducanu, जानिए वजह

0
281
Advertisement

नई दिल्ली। साल 2022 का पहला टेनिस ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (AUS Open) जनवरी में ही खेला जाएगा। मेलबर्न में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी खिलाड़ियों ने कमर कस ली है। डिफेंडिंग चैम्पियन और वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच भी खिताब बचाने की दौड़  में शामिल होंगे। इस बीच यूएस ओपन की चैम्पियन Emma Raducanu ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी को तैयार ये धुरंधर खिलाड़ी

17 से 30 जनवरी तक खेला जाएगा AUS Open

19 साल की Emma Raducanu ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (AUS Open)से ठीक पहले होने वाले वार्मअपइवेंट में शामिल नहीं होंगी। वे सीधे टूर्नामेंट के ड्रॉ मुकाबलों में ही उतरेंगी। रादुकानू ने कहा है कि आइसोलेशन के बाद अब वार्मअप की ताकत नहीं बची है। ऑस्ट्रेलियन ओपन इस बार 17 से 30 जनवरी तक खेला जाएगा।

NZ vs BAN: पहले दिन न्यूजीलैंड का स्कोर 258/5

कोरोना संक्रमित हो चुकीं  Emma Raducanu

दरअसल, Emma Raducanu ने अपने बयान में कहा कि इसी सप्ताह से शुरू होने वाले पहले मेलबर्न इवेंट का समय मेरे लिए बहुत जल्दी है।मैं अभी आइसोलेशन से बाहर आई हूं। ऐसे में इसमें खेलना संभव नहीं है। हाल ही में एम्मा रादुकानू कोरोना संक्रमित भी हुई थीं। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में जाना पड़ा था। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने मुबादाला वर्ल्ड टेनिस चैम्पियनशिप से भी नाम वापस ले लिया था। ऐसे में आइसोलेशन के बाद इतनी जल्दी टेनिस कोर्ट में उतरना ऐम्मा रादूकानू के लिए संभव नहीं होगा।

Ind vs SA ODI Series के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को सौंपी कमान

दूसरा ग्रैंड स्लैम जीतना चाहेंगी Emma Raducanu 

ब्रिटेन की एम्मा रादुकानू ने पिछले साल ही यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया था। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम रहा था। यूएस ओपन के फाइनल में एम्मा रादुकाून ने कनाडा की Leylah Fernandez को 6–4, 6–3 से परास्त किया था। एम्मा रादुकानू दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में उतरेंगी और अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतना चाहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here