Home sports National Games 2022 में मुकेश ने जीता राजस्थान के लिए गोल्ड

National Games 2022 में मुकेश ने जीता राजस्थान के लिए गोल्ड

0
wushu player Mukesh choudhary won gold for Rajasthan in National Games 2022

National Games 2022: टीम राजस्थान ने गोल्ड सहित 5 पदक किए अपने नाम

गांधीनगर। National Games 2022 में राजस्थान वुशू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड व चार ब्रॉन्ज़ मैडल के साथ कुल पांच पदक अपने नाम किए। राजस्थान वुशू संघ अध्यक्ष हीरानंद कटारिया ने बताया की मुकेश चौधरी ने 75 किलो भारवर्ग में गोल्ड पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही शुभम गोरा ने 70 किलो भार वर्ग में, नीतिका बंसल ने 60 किलो भारवर्ग में, जाहन्वी मेहरा ने 52 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक एवं ताओलू इवेंट में बलवंत सिंह ने ब्रॉन्ज़ मैडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया।

टीम राजस्थान के National Games 2022 में पदक जीतने पर राजस्थान वूशु संघ के मुख्य सरंक्षक कृषि मंत्र लालचंद कटारिया, भारतीय वुशु संघ के सीईओ सुहेल अहमद, द्रोणाचार्य अवॉर्डी कुलदीप हांडू, हीरानंद कटरिया अध्यक्ष राजस्थान वुशू संघ, ममता वर्मा महासचिव राजस्थान वुशू संघ, राजस्थान टीम कोच राजेश कुमार टेलर, सहायक कोच विष्णु जोशी, महिला टीम कोच प्रियंका सैनी, व तालू कोच मंजीत सिंह को संरक्षक राजाराम मील, विधायक गंगादेवी, चेयरमैन के सी घुमरिया ने पदक विजेता प्लेयर्स और कोच को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version