World U-20 Championship: भारतीय टीम मिक्स्ड रिले के फाइनल में पहुंची

954
Advertisement

नई दिल्ली। नेरौबी में चल रही अंडर 20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World U-20 Championship) में बुधवार को भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय चार गुणा 400 मीटर मिक्सड रिले टीम अपनी हीट में टॉप में रहकर अंडर 20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गई। भारतीय टीम में अब्दुल रज्जाक, प्रिया मोहन, सम्मी और कपिल शामिल थे। भारतीय टीम चैम्पियनशिप की रिकार्ड टाइमिंग 3 : 23 . 36 के साथ कुल दूसरे स्थान पर रही।

‘The Hundred’ लीग में हड़कंप, Liam Livingstone ने ठोके 10 छक्के

नाइजीरिया ने तोड़ा यह रिकॉर्ड

यह रिकॉर्ड हालांकि ज्यादा देर भारत के नाम नहीं रहा और नाइजीरिया ने दूसरी हीट में 3 : 21 . 66 के टाइमिंग के साथ इसे तोड़ दिया। अब तक World U-20 Championship से भारत के लिए सीमा अंतिल (चक्काफेंक, 2002), नवजीत कौर ढिल्लों (चक्काफेंक, 2014), ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा (भालाफेंक, 2016), हीमा दास (400 मीटर ,2018) ने पदक जीते हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply