WTT Contenders Championship के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं मनिका-अर्चना

563
Advertisement

नई दिल्ली। भारत की टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा के अलावा अर्चना कामथ और श्रीजा अकुला ने अपने अपने मैच जीतकर विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर चैंपियनशिप (World Table Tennis Contenders Championship) के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सभी भारतीयों ने पांचवें और निर्णायक गेम में शानदार जीत हासिल की।

‘The Hundred’ लीग में हड़कंप, Liam Livingstone ने ठोके 10 छक्के

बत्रा ने सैबाइन विंटर को हराया 

World Table Tennis Contenders Championship में विश्व में 60वें नंबर की बत्रा ने जर्मनी की 115वीं रैंकिंग की सैबाइन विंटर को 7-11, 11-7, 11-6, 13-15, 11-5 से शिकस्त दी। वहीं विश्व में 134वें नंबर की कामथ ने रूस की विश्व में 58वें नंबर की याना नोसकोवा को 11-8, 11-9, 6-11, 5-11, 11-9 से हराकर उलटफेर किया।

Ind vs Eng : तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं मार्क वुड, जानिए वजह

रीथ टेनिसन हारीं 

World Table Tennis Contenders Championship में विश्व रैंकिंग में 150वें नंबर की श्रीजा अकुला ने स्वीडन की 78वें नंबर की लिंडा बर्गस्ट्रोम को 11-8, 6-11, 14-12, 2-11, 11-7 से हरा दिया। भारत की रीथ टेनिसन हालांकि हंगरी की सजांद्रा परगेल से हार गईं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply