World Athletics Championships: इतिहास रचने उतरेंगे नीरज चोपड़ा, टोक्यो की सफलता दोहराने की उम्मीद

0
310
World Athletics Championships 2022 Javelin Thrower Neeraj Chopra Will try To Create History Tokyo Olympics Gold Medal
Advertisement

नई दिल्ली। World Athletics Championships: टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मैडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अमेरिका के युगेन में शुक्रवार से शुरू हो रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रचने उतरेंगे। हाल ही में स्टाकहोम डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले 24 वर्षीय चोपड़ा विश्व चैंपियनशिप में पदक के सबसे मजबूत दावेदारों में शामिल हैं।

Singapore Open 2022 : सिंधू-साइना दूसरे दौर में, मंजूनाथ ने श्रीकांत को हराकर किया धमाका

विश्व एथलेटिक्स (World Athletics Championships) में पदक जीतते ही नीरज का नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा। वो इस प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इवेंट में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय और पहले पुरुष खिलाड़ी होंगे। अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में पेरिस में हुई विश्व चैंपियनशिप की लंबू कूद में कांस्य पदक जीता था। युगेन विश्व चैंपियनशिप में नीरज 21 जुलाई को क्वालिफिकेशन दौर में हिस्सा लेंगे और दो दिन बाद फाइनल होगा।

IND vs ENG 2nd ODI: Team India के पास आज इतिहास दोहराने का मौका, विराट पर सस्पेंस कायम

नीरज अभी अमेरिका में, कड़ा प्रशिक्षण जारी

नीरज इस समय अमेरिका के चुला विस्टा में ट्रेनिंग ले रहे हैं। गत तीन टूर्नामेंट्स में से उन्होंने दो में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और एक में गोल्ड मैडल जीता था। नीरज का कहना है कि वह 90 मीटर की दूरी तक भाला फेंक सकते है। स्टाकहोम डायमंडल लीग में वह 90 मीटर के मार्क से सिर्फ छह सेंटीमीटर पीछे रहे गए थे। नीरज ने 14 जून को फिनलैंड में पावो नूर्मी खेलों के दौरान 89.30 मीटर की दूरी तय की, जबकि स्टाकहोम में 89.94 मीटर की दूरी तक फेंका। फिनलैंड में कुओर्ताने खेलों के दौरान ट्रैक गीला और फिसलन भरा होने के बावजूद 86.69 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता था।

Women’s Hockey World Cup: भारत ने जापान को 3-1 से हराया, नवनीत ने दागे 2 गोल

एंडरसन को दो बार हरा चुके हैं चोपड़ा

World Athletics Championships में नीरज के मुख्य प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स होंगे, जिन्होंने 2019 विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक जीता था। मौजूदा सत्र के पांच सर्वश्रेष्ठ प्रयासों में से चार एंडरसन के नाम दर्ज हैं। वो 93.07 मीटर तक भाला फेंक चुके हैं। 2017 के स्वर्ण पदक विजेता जर्मनी के योहानेस वेटर चोट के कारण विश्व चैंपियनशिप से हट गए हैं। ऐसे में नीरज को एंडरसन से ही मुख्य टक्कर मिलने की उम्मीद है। हालांकि नीरज मौजूदा सत्र में दो बार एंडरसन को पछाड़ चुके हैं। उन्होंने पावो नूर्मी खेलों और कुओर्ताने खेलों के दौरान ऐसा किया। ऐसे में गोल्ड की नीरज की दावेदारी एंडरसन से कम नहीं है।

ISSF Shooting World Cup: मेहुली और तुषार ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड

यह रिकॉर्ड भी निशाने पर

नीरज चोपड़ा अगर गोल्ड जीतते हैं तो 2008-09 में नॉर्वे के आंद्रियास थोरकिल्डसन के बाद पहले ऐसे जैवलिन थ्रोअर होंगे जिसने ओलंपिक गोल्ड के बाद World Athletics Championships का भी गोल्ड मैडल जीता हो। इससे पहले चेक गणराज्य के विश्व रिकॉर्ड धारक यान येलेज्नी ने 2000-01 और 1992-93 में यह उपलब्धि हासिल की थी। 2017 में लंदन में हुई विश्व चैंपियनशिप में नीरज फाइनल में जगह बनाने से चूक गए थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा, वह क्वालिफिकेशन दौर को हल्के में नहीं लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here