World Athletics Championship: श्रीशंकर-साबले ने लगाई फाइनल के लिए छलांग

0
266
World Athletics Championship 2022 Sreeshankar made the jump to qualify for the finals latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। यूएस के ओरेगन राज्य में यूजीन शहर में आयोजित किया जा रही World Athletics Championship 2022 के लॉन्ग जम्प इवेंट में मुरली श्रीशंकर और 3000 मीटर स्टीपलचेज प्रतिस्पर्धा में अवीनाश साबले ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है। मुरली श्रीशंकर ने पहली बार भारत की ओर से लॉन्ग जम्प के लिए क्वालिफाई किया है।

T20 World Cup 2022: इन 16 टीमों में होगी खिताबी जंग

श्रीशंकर बने पहले भारतीय लॉन्ग जम्पर

23 वर्षीय युवा एथलेट मुरली श्रीशंकर ने World Athletics Championship 2022 के लॉॅन्ग जम्प के फाइनल में क्वालिफाई कर इतिहास रच दिया है। इसी वर्ष 8.36 मीटर की छलांग लगाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले श्रीशंकर ने एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2018 में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। फिलहाल मुरली ने इस टूर्नामेंट में 8 मीटर की छलांग लगाकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। मुरली से पहले 2003 में अंजू बाबी जार्ज पहली भारतीय महिला एथलीट बनी थीं। जिन्होंने इस प्रतिस्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था।

Jim Thorpe: ओलंपिक गोल्ड जीतने के 110 साल बाद घोषित किया चैंपियन, ये था मामला

अवीनाश ने लगातार दूसरी बार बनाई जगह

27 वर्षीय एथलेट अवीनाश साबले ने World Athletics Championship 2022 के 3000 मीटर स्टेपलचेज में लगातार दूसरी बार फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उन्होंने इस प्रतिस्पर्धा में 8ः18.75 का वक्त लगाकर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इसी वर्ष रबत डायमंड लीग 2022 में उन्होंने 8ः12.48 का वक्त लगाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। वह 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में स्टीपलचेज़ में सबसे तेज़ गैर-क्वालीफायर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here