नई दिल्ली। बीजिंग में 4 मार्च से शीतकालीन पैरालंपिक (Winter Paralympics) खेल की शुरुआत होगी, जो 13 मार्च तक चलेगा। इसमें 49 प्रतिनिधिमंडल से 650 एथलीट खेल में हिस्सा लेंगे। इंटरनेशनल पैरालंपिक समिति (IOC) ने कहा कि यूक्रेन पैरालंपिक टीम के 20 खिलाड़ी बीजिंग नहीं पहुंचे हैं। इसी सप्ताह से शीतकालीन पैरालंपिक खेल शुरू होना है।
IOC का बड़ा फैसला,रूस और बेलारूस के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय इवेंट से होंगे बाहर
पैरालंपिक एथलीटों के शुक्रवार तक पहुंचने की संभावना
IPC प्रवक्ता क्रैग स्पेंस ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि शुक्रवार को शुरू हो उद्घाटन समारोह तक एथलीट चीन पहुंच जाएंगे। हालांकि, खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए यह बताने से मना कर दिया कि वे कहां पर हैं। उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन से खेल के प्रतिनिधित्व के लिए लगातार बात कर रहे हैं और उन्हें यहां लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
Ind vs SL Test Series:100वें टेस्ट की तैयारी में विराट ने बहाया पसीना
अभ्यास शिविर के लिए 28 सदस्यीय टीम घोषित
हॉकी इंडिया ने एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप की अंतिम चरण की तैयारियों के लिए सोमवार को 28 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा कर दी। एक अप्रैल से दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टूर्नामेंट के लिए चार सप्ताह का अभ्यास शिविर मंगलवार यानी आज से शुरू होगा और 26 मार्च तक चलेगा जिसके बाद टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी।
IPL 2022 : 9 टीमों के कप्तान तैयार, RCB को है इंतजार
महिला हॉकी टीम की तैयारी जोरों पर
महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच यानिक शोपमैन ने आखिरी चरण की तैयारियों के बारे में कहा, ‘‘खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जूनियर महिला विश्व कप के लिये अपनी तैयारियों में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। ‘टीम पिछले कुछ सप्ताह से बेंगलुरु में शिविर में है और अब वह अंतिम चरण की तैयारियों के लिये भुवनेश्वर जाएगी।’’