शुक्रवार से पटियाला में शुरू होगी स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021
हिमा दास और दुती चंद के साथ ही कई स्टार एथलीट शामिल
पटियाला। Tokyo OLympics का टिकट हांसिल करने के लिए भारतीय स्टार स्प्रिंटर्स हिमा दास (Hima Das) और दुती चंद (Dutee Chand ) को आखिरी मौका मिलने जा रहा है। इसके लिए उन्हें इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 में क्वालीफिकेशन मार्क को हासिल करना होगा। पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में यह 5 दिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप शुक्रवार से शुरू होने जा रही है।
WTC Final: इन खिलाड़ियों ने लिखी न्यूजीलैंड की जीत की इबारत
अगर पिछले रिकाॅर्ड पर देखें तो इस समय दुती चंद अच्छी लय में हैं, उन्होंने चैथे इंडियन ग्रां प्री में 11.17 सेकंड के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए 100 मीटर का खिताब हाल ही में जीता है। वहीं, अब उनकी नजरें 11.15 सेकेंड के ओलंपिक क्वालीफाइंग अंक को हासिल करने पर है। इसी तरह हिमा दास 200 मीटर में Tokyo OLympics क्वालीफाइंग 22.80 सेकेंड के निशान को तोड़ने की कोशिश के साथ उतरेंगी। उन्होंने पिछले हफ्ते 22.88 सेकेंड में चैथे इंडियन ग्रां प्री में 200 मीटर का खिताब जीता था।
WTC Final: ये तीन रहे भारत की हार के जिम्मेदार
यदि दोनों स्प्रिंटर्स इवेंट में अपने-अपने क्वालीफाइंग मानक समय को हासिल करने में नाकाम रहती हैं, तो भी दुती चंद अपनी विश्व रैंकिंग के आधार पर टोक्यो में जगह बना सकती हैं। हालांकि, हिमा दास के लिए आगे के रास्ते बंद हो जाएंगे। स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 में हिमा दास असम की तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगी, तो वहीं ओडिशा के लिए दुती चंद के साथ तमिलनाडु की धनलक्ष्मी सेकर 100 और 200 मीटर दोनों स्पर्धाओं में आमने-सामने होंगी। इसके अलावा Tokyo OLympics जाने वाले एथलीट, जिसमें शॉट पुटर तेजिंदरपाल सिंह तूर (पंजाब), भाला फेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह (उत्तर प्रदेश), लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर (केरल) और डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर (पंजाब) भी इस प्रतियोगिता में एक्शन में दिखाई देंगे।