Volleyball क्लब वर्ल्ड चैंपियनशिप रद्द

1140
Advertisement

Corona के कारण इंटरनेशल Volleyball महासंघ ने किया निर्णय

नई दिल्ली। कोरोना का कहर अभी भी खेल गतिविधियों को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। यही कारण है कि इस साल आयोजित होने वाली Volleyball क्लब वर्ल्ड चैंपियनशिप रद्द कर दी गई है। इंटरनेशनल वॉलीबाल महासंघ (FIVB) ने यह जानकारी दी है। FIVB ने बयान जारी कर कहा कि एफआईवीबी वैश्विक वॉलीबाल परिवार के स्वास्थ्य और भलाई को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

फेडरेशन ने कहा कि वैश्विक महामारी Corona वायरस के प्रकोप के कारण लगे यात्रा संबंधी प्रतिबंधों और फैन्स की गैर मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए फेडरेशन ने इस वर्ष के सत्र आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है। एफआईवीबी ने कहा कि फेडरेशन इस वर्ष अक्टूबर के अंत तक 2021 चैंपियनशिप के लिए बोली लगाने का आमंत्रण जारी करेगा।

फेडरेशन का कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों में यह संभव नहीं है कि Volleyball चैंपियनशिप आयोजित की जाए। खिलाड़ियों को सामान्य परिस्थितियों की तरह आयोजन स्थल तक लाया नहीं जा सकता। फैंस मैदान में प्रवेश नहीं करेंगे। ऐसे में चैंपियनशिप के आयोजन का कोई औचित्य नहीं था।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply