Home sports Tennis Wimbledon Final 2022: नोवाक जोकोविच बने विजेता, करियर का 21वां ग्रैंडस्लैम जीता

Wimbledon Final 2022: नोवाक जोकोविच बने विजेता, करियर का 21वां ग्रैंडस्लैम जीता

0
Wimbledon Final 2022 Novak Djokovic wins Title defeated Nick Kyrgios, gets 21st Grand Slam

लंदन। Wimbledon Final 2022: वर्ल्ड नंबर 2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2022 का खिताब जीत लिया है। यह जोकोविच का 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब है। फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 से हराकर अपने करियर का 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब हांसिल किया।

वर्ल्ड नंबर 3 सर्बिया के नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड 32वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने उतरे थे। जबकि गैर वरीय निक किर्गियोस अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे थे।

पिछले कुछ महीनों के दौरान नोवाक के खेल में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। यहां भी यही हुआ। विंबलडन फाइनल (Wimbledon Final 2022) में नोवाक को फेवरेट माना जा रहा था। लेकिन निक किर्गियोस ने पहले ही सेट में उलटफेर कर दिया। निक ने नोवाक की एक सर्विस ब्रेक कर पहले सेट को 6-4 से अपने नाम किया। हालांकि जोकोविच ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की और यह सेट 6-3 से अपने नामकर मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

चौथे सेट तक चला मुकाबला

पहले दो सेट तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर था। तीसरे सेट में जोकोविच और निक के बीच अच्छी रस्सकशी देखने को मिली 8 गेम तक दोनों 4-4 गेम की बराबरी पर थे। लेकिन इसके बाद 9वें गेम में जोकोविक ने निक की सर्विस ब्रेक कर दी और 5-4 की बढ़त हांसिल कर ली। अपनी सर्विस का 10वां गेम जोकोविच ने आसनी से जीतकर यह सेट अपने नाम किया। इसके साथ ही मैच में अब जोकोविच 2-1 से बढ़त ले चुके थे।

IND vs ENG: मलान के दम पर इंग्लैंड ने दिया भारत को 216 रनों का टारगेट

चौथे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक संघर्ष देखने को मिला। तमाम कोशिशों के बाद भी दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे की सर्विस ब्रेक नहीं कर सके। 6-6 गेम की बराबरी पर मैच आने पर टाइब्रेकर खेला गया। जिसमें नोवाक जोकोविच ने 7-3 से जीत दर्ज कर चौथा सेट और विंबलडन का खिताब अपने नाम कर लिया।

World Games Archery: भारतीय तीरंदाजों ने जीता कांस्य पदक, टूर्नामेंट में भारत का खाता खुला

निक का Wimbledon Final 2022 तक का सफर

– पहले राउंड में ब्रिटेन के पॉल जब को 3-6, 6-1, 7-5, 6-7, 7-5 से दी शिकस्त।

– दूसरे राउंड में सर्बिया के क्रैजिनोविच को 6-2, 6-3, 6-1 से दी शिकस्त।

– तीसरे राउंड में चौथी वरीय यूनान के स्टेफानोस सितसिपास को 6-7, 6-4, 6-3, 7-6 से दी शिकस्त।

– चौथे राउंड में अमेरिका के ब्रेंडन नाकाशिमा को 4-6, 6-4, 7-6, 3-6, 6-2 से दी शिकस्त।

– क्वार्टर फाइनल में चिली के क्रिस्टियन गारिन को 6-4, 6-3, 7-6 से दी शिकस्त।

– सेमीफाइनल में स्पेन के राफेल नडाल ने दिया वॉकओवर।

जयपुर की मनुश्री… एशिया की सबसे छोटी ब्लैक बेल्ट विजेता

नोवाक जोकोविच का Wimbledon Final 2022 तक का सफर

– पहले राउंड में दक्षिण कोरिया के क्वोन सून वू को 6-3, 3-6, 6-3, 6-4 से दी शिकस्त।

– दूसरे राउंड में ऑस्ट्रेलिया के थानसी कोक्किनाकिस को 6-1, 6-4, 6-2 से दी शिकस्त।

– तीसरे राउंड में सर्बिया के मियोमीर केश्मानोविच को 6-0, 6-3, 6-4 से दी शिकस्त।

– चौथे राउंड में नीदलैंड के टिम वान रिज्तोवेन को 6-2, 4-6, 6-1, 6-2 से दी शिकस्त।

– क्वार्टर फाइनल में इटली के यानिक सिनर को 5-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-2 से दी शिकस्त।

– सेमीफाइनल में ब्रिटेन के कैमरन नूरी को 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से दी शिकस्त।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version