नॉटिंघम। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रनों का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने नाबाद 42 और जेसन रॉय ने 27 रन बनाए। भारत के लिए रवि बिश्नोई ने 2 विकेट झटके। अब जीत के लिए भारत को 216 रन बनाने होंगे।
इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने 77 रनों की जबर्दस्त पारी खेली। अपनी इस पारी में मलान ने 39 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए। मलान ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने उमरान मलिक के पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर दौड़कर 2 रन पूरे किए और निजी स्कोर 51 पर पहुंचा दिया। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का उनका 12वां पचासा है।
A fine fifty from Dawid Malan 👌#ENGvIND | 📝 Scorecard: https://t.co/Uf1ycEfsnW pic.twitter.com/RRijxtXMRC
— ICC (@ICC) July 10, 2022
रवि बिश्नोई ने 3 गेंदों पर झटके 2 विकेट
मैच में भारत की वापसी स्पिनर रवि बिश्नोई ने करवाई। रवि ने अपने कोटे के आखिरी (पारी के 17वें) ओवर में 2 विकेट झटके। उन्होंने तीसरी गेंद पर खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे डेविड मलान (77) को विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराया। मलान ने 39 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के जड़े। इसके बाद इसी ओवर की 5वीं गेंद पर मोईन अली (0) को हर्षल पटेल ने लपक लिया।
नहीं चला बटलर का बल्ला
तीसरे टी-20 में एक बार फिर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर फ्लॉप रहे। उन्हें आवेश खान ने बोल्ड किया। मैच में बटलर के बल्ले से 9 गेंद में 18 रन निकले। ऐसा लग रहा था कि आज बटलर का बल्ला बोलेगा, लेकिन वो आवेश की गेंद को समझ ही नहीं पाए और अपना विकेट गंवा दिया। 61 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा। जेसन रॉय 27 रन बनाकर उमरान मलिक का शिकार बने। इंग्लैंड को तीसरा झटका 84 के स्कोर पर लगा। हर्षल पटेल ने फिल साल्ट को 8 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
After 10 overs, England are 86/3
Live – https://t.co/hMsXyHNzf8 #ENGvIND pic.twitter.com/BqQ1GfjrVj
— BCCI (@BCCI) July 10, 2022
भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं। रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, श्रेयस अय्यर और आवेश खान की टीम में वापसी हुई है। वहीं, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है।
England have won the toss and elect to bat first in the third and final T20I.
A look at #TeamIndia Playing XI for the game.
Live – https://t.co/BEVTo51IKg #ENGvIND pic.twitter.com/JHHMW1TInu
— BCCI (@BCCI) July 10, 2022
अगर टीम इंडिया तीसरे टी20 मुकाबले को जीत लेती है तो 32 साल बाद ऐसा मौका आएगा जबकि भारत ने इंग्लैंड का उसके घर में ही क्लीन स्वीप किया हो। इससे पहले 1990 में भारत ने दो वनडे मैचों की सीरीज (IND vs ENG) इंग्लैंड में 2-0 से जीती थी। टी20 सीरीज में अभी तक तो ऐसा नहीं हो पाया है। दूसरे टी-20 की तरह तीसरे मुकाबले के लिए मौसम का पूर्वानुमान अच्छा है। आसमान साफ रहेगा और बारिश की आशंका महज 1% जताई गई है।
A special HALF-CENTURY! 👍
Congratulations to @RishabhPant17 as he plays his 5⃣0⃣th T20I. 👏👏#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/gMoRSZnog9
— BCCI (@BCCI) July 10, 2022
Malaysia Masters Badminton: सेमीफाइनल हारे एचएस प्रणय, भारत की चुनौती समाप्त
पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
भारतीय टीम इंग्लैंड को टी-20 में उसके घर में सबसे ज्यादा बार हराने के मामले में फिलहाल पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की बराबरी पर है। भारत ने इंग्लैंड को उसके घर में अब तक 8 मैचों में 4 बार हराया है। पाकिस्तान ने 12 और वेस्टइंडीज ने 7 मैचों में 4-4 जीत हासिल की है। तीसरे टी-20 मैच में जीत मिलने पर भारत इन दोनों से आगे निकल जाएगा।
World Games Archery: भारतीय तीरंदाजों ने जीता कांस्य पदक, टूर्नामेंट में भारत का खाता खुला
IND vs ENG Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मलान, फिलिप सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोईन अली, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रीस टॉपली, रिचर्ड ग्लीसन।