US Open 2022: पुरुष एकल क्वालिफायर के दूसरे दौर में युकी भांबरी

0
200
US Open 2022 Yuki Bhambri enters second round of men's singles qualifiers
Advertisement

न्यूयॉर्क। US Open 2022: भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने US Open 2022 पुरुष एकल क्वालीफायर के दूसरे दौर में जगह बना ली है। भांबरी ने पहले दौर में मोल्दोवा के राडू अल्बोट को कड़े संघर्ष में मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। एटीपी रैंकिंग में 552वें नंबर के खिलाड़ी वर्षीय युकी भांबरी ने दुनिया के 107वें नंबर के राडू अल्बोट को एक घंटे 34 मिनट तक चले मुकाबले में 7(7)-6(4), 6-4 के अंतर से मात दी।

BWF World Championships: गोल्डन ब्वॉय लक्ष्य सेन को प्रणय ने हराया, साइना नेहवाल भी बाहर

पहले सेट में युकी भांबरी ने धीमी शुरुआत की। राडू अल्बोट ने भांबरी की पहली ही सर्विस ब्रेक कर दी। लेकिन इसके बाद भांबरी ने संभलकर खेलते हुए अल्बोट की सर्विस ब्रेक की और फिर सेट में 5-2 से बढ़त बना ली। हालांकि इसके बाद जूनियर ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन रह चुके भांबरी ने अनावश्यक गलतियां कीं और डबल फॉल्ट किए। जिसके कारण अल्बोट को मैच में वापसी करने का मौका मिल गया और सेट ट्राइब्रेकर तक खिंच गया। हालांकि इसके बाद भांबरी ने फिर लाइन पकड़ी और पहला सेट अपने नाम किया।

Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ विराट खेलेंगे अपना 100वां टी20, ऐसा रहा है प्रदर्शन

दूसरे राउंड में जिजो बर्ग से भिड़ेंगे भांबरी

दूसरे सेट में भी युकी भांबरी ने अनपेक्षित गलतियां कीं लेकिन अच्छे नेट प्ले और बेहतर ब्रेकप्वाइंट जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली। युकी भांबरी ग्रैंड स्लैम इवेंट के दूसरे क्वालीफाइंग राउंड के दूसरे दौर में दुनिया के 155 वें नंबर के बेल्जियम के खिलाड़ी ज़िज़ो बर्ग से भिड़ेंगे। US Open 2022 में मुख्य ड्रॉ की कार्रवाई शुरू होने से पहले पुरुष एकल में कुल तीन क्वालीफाइंग राउंड खेले जाने हैं।

Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में पहुंची हांगकांग, बनी टूर्नामेंट की छठी टीम

रामनाथन और सुमित नागल बाहर

वहीं दूसरी तरफ भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले पुरुष एकल खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन और सुमित नागल क्वालिफाइंग राउंड के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए हैं। और US Open 2022 पुरुष एकल से बाहर हो गए हैं। एटीपी रैंकिंग में 241 वर्षीय रामकुमार रामनाथन 18 वर्षीय अमेरिकी ब्रूनो कुजुहारा से एक घंटे 28 मिनट में 6-3, 7-5 से हार गए। 464वें स्थान के सुमित नागल को दुनिया के 132वें नंबर के कनाडा के वासेक पोस्पिसिल ने 7(7)-6(2), 6-4 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here