नई दिल्ली। Asia Cup 2022 : भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को होने वाला Asia Cup 2022 का मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां इंटरनेशनल टी20 मैच होगा। इस लिहाज से यह मैच विराट के लिए खास होने वाला है और खुद विराट भी इसे स्पेशल बनाना चाहेंगे। अगर रिकॉर्ड बुक पर गौर करें तो विराट का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा चमकता रहा है। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 में वो मैन ऑफ द मैच रहे हैं।
Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में पहुंची हांगकांग, बनी टूर्नामेंट की छठी टीम
पिछले लंबे समय से विराट का बल्ला खामोश है। ऐसे में टीम और विराट के प्रशंसकों को उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ Asia Cup 2022 के इस मैच से विराट फिर पुरानी लय में लौट आएंगे। इस मैच के साथ ही विराट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बाद ऐसे दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे, जिसने 100 टी10 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। यह भी एक संयोग ही है कि विराट ने अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी भी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ही खेली थी। इस पारी में विराट ने 183 रन बनाए थे।
Rural Olympics में बजेगा महिलाओं का डंका, 9 लाख की भागीदारी से रचा इतिहास
क्या कहता है विराट और बाबर आजम का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की पिछले कुछ समय से विराट कोहली से तुलना की जा रही है। उन्हें पाकिस्तान में दूसरा विराट कोहली बोला जाता है, लेकिन अभी तक बीते वर्ष T20 World Cup के मैच में खेली गई 68 नाबाद रन की पारी को छोड़, उनका बल्ला भारत के खिलाफ नहीं चला है। 2018 के Asia Cup में भारत के खिलाफ वह दो वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 47 और नौ रन की पारियां खेलीं, लेकिन विराट ने जब से फॉर्म खोई है तब से बाबर का बल्ला रन उगल रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में उन्होंने अपनी पिछली 11 पारियों में से नौ में दो शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। वह जबरदस्त फॉर्म में हैं।
BWF World Championships 2022: प्री क्वार्टर फाइनल में होगी भारत के इन दो दिग्गजों की भिड़ंत
ये हैं Asia Cup 2022 में उतरने वालीं सभी देशों की टीमें –
Asia Cup 2022- ग्रुप बी
अफगानिस्तान- मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, अफसर जजाई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूखी, हजरतुल्लाह जजाई, हशमतुल्ला शाहिदी, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नूर उल अहमद, राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, समीउल्लाह शेनवारी।
बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, हसन महमूद, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, मेहदी हसन मिराज, सब्बीर रहमान, परवे हुसैन, एमोन, नुरुल हसन सोहन, तस्कीन अहमद।
Asia Cup 2022: खिताब की दूसरी हैट्रिक लगाने की कोशिश में भारत, 7 बार जीता एशिया कप
श्रीलंका- दसुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणथिलका, कुसल मेंडिस, पथुम निसंका, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, वनिन्दु हसरंगा, धनंजय डी सिल्वा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, दुष्मंथा चमीरा, दिनेश चांडीमल।