BWF World Championships: गोल्डन ब्वॉय लक्ष्य सेन को प्रणय ने हराया, साइना नेहवाल भी बाहर

0
234
BWF World Championships 2022 Prannoy beats Lakshya Sen, Saina Nehwal also Knocked out
Advertisement

टोक्यो। BWF World Championships 2022 में बड़ा उलटफेर हुआ है। चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के एचएस प्रणय ने हमवतन और कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मैडलिस्ट लक्ष्य सेन को शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही प्रणय ने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब BWF World Championships 2022 में प्रणय एक जाइंट किलर की भूमिका में आ गए हैं। उन्होंने लगातार दो मैचों में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को हराया है। वहीं महिला एकल में भारत को बड़ा झटका लगा है। ओलंपिक मैडलिस्ट साइन नेहवाल प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर चैंपियनशिप से बाहर हो गई हैं।

लक्ष्य और प्रणय के बीच जबर्दस्त संघर्ष देखने को मिला और यह मैराथन मुकाबला करीब एक घंटे और 15 मिनट तक चला। लक्ष्य ने मैच की शुरुआत शानदार अंदाज में की। उन्होंने पहले गेम को 21-17 से अपने नाम कर लिया। ऐसा लगा कि लक्ष्य इस मैच को आसानी से जीत लेंगे, लेकिन प्रणय ने शानदार वापसी की। प्रणय ने दो गेम लगातार जीतकर मैच अपने नाम किया। उन्होंने दूसरे गेम को 21-16 और तीसरे गेम को 21-17 से जीतकर लक्ष्य सेन को BWF World Championships 2022 से बाहर का रास्ता दिखा दिया। दोनों के बीच इस साल यह चौथा मुकाबला था। दोनों ने दो-दो मैच जीते हैं। क्वार्टरफाइनल में प्रणय का मुकाबला चीन के झाओ जून पेंग से होगा।

कड़े संघर्ष में हारीं साइना नेहवाल

पिछले कुछ महीनों से अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहीं भारतीय शटलर साइना नेहवाल की खराब फार्म BWF World Championships 2022 में भी जारी रही। नेहवाल को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ चैंपयनशिप में साइना का सफर समाप्त हो गया। साइना को थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान ने 17-21, 21-16, 13-21 से शिकस्त दी। साइना ने पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम को 21-16 से जीतकर मैच में वापसी की। लेकिन तीसरे गेम में वो अपनी लय बरकरार नहीं रख पाईं और थाई शटलर ने यह गेम 13-21 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।

Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ विराट खेलेंगे अपना 100वां टी20, ऐसा रहा है प्रदर्शन

अर्जुन-कपिला की जोड़ी जीती

BWF World Championships 2022 के पुरुष युगल में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की गैर वरीय भारतीय जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय जोड़ी ने सिंगापुर को टेरी ही और लोह कीन हेन को 18-21, 21-15, 21-16 से शिकस्त दी। वहीं पुरुष युगल के ही एक अन्य मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने डेनमार्क के जेप्पा बे और लेस मोलहेदे की जोड़ी को 35 मिनट में 21-12 21-10 से हरा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here