BWF World Championships: लक्ष्य सेन पहले ही दौर में बाहर, चीनी खिलाड़ी ने थमाई हार

499
Advertisement

पैरिस। BWF World Championships: भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में अभियान निराशाजनक रूप से समाप्त हुआ जब वह पुरुष एकल के शुरुआती दौर में दुनिया के नंबर एक और शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के शी यूकी के खिलाफ सीधे गेम में हार गए। वर्ष 2021 के कांस्य पदक विजेता 24 वर्षीय लक्ष्य को 54 मिनट में 17-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। चीन के खिलाड़ी को लंबी रैलियों में उलझाने और आक्रामक खेलने दिखाने के बावजूद लक्ष्य महत्वपूर्ण लम्हों में लडख़ड़ा गए और शी के मजबूत डिफेंस तथा शानदार फिनिशिंग का तोड़ निकालने में विफल रहे।

हालांकि मुकाबले की हुई रोचक शुरूआत

लक्ष्य पिछले साल अगस्त में ओलंपिक में दिल तोडऩे वाले चौथे स्थान की यादों को मिटाने की उम्मीद में BWF World Championships खेलने पेरिस आए थे लेकिन शी ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। शी शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने जनवरी 2024 से अब तक अपने सभी नौ फाइनल जीते हैं। शी की लक्ष्य के खिलाफ पांच मैच में यह चौथी जीत है। मैच की शुरुआत रोमांचक रही। शुरुआत में ही 47 शॉट की रैली में सेन ने ‘लाइन कॉल’ का गलत आकलन करके अंक गंवाया जिससे शी ने 3-2 की बढ़त बनाई।

Ajinkya Rahane भी लेंगे रिटायरमेंट, कभी भी कर सकते हैं बड़ा ऐलान!

शी को मिली निर्णायक तीन गेम प्वाइंट की बढ़त

US Open 2023: चीनी शटलर फेंग ने रोका लक्ष्य सेन का विजय रथ, सेमीफाइनल में लिया पिछली हार का बदला

चीन के खिलाड़ी ने इसके बाद दो तेज स्मैश के साथ 10-6 की बढ़त बनाई लेकिन लक्ष्य ने प्रतिद्वंद्वी की गलतियों का फायदा उठाकर वापसी करते हुए स्कोर 11-11 कर दिया। शी ने अपने दमदार स्मैश की बदौलत 14-11 की बढ़त बनाई लेकिन लक्ष्य ने स्कोर 14-16 कर दिया। शी ने 52 शॉट की रैली बाहर मारकर लक्ष्य को अंक दिया। जब लग रहा था कि लक्ष्य मजबूत वापसी कर रहे हैं तब शी ने बॉडी स्मैश से पलटवार किया। चीन के खिलाड़ी ने 20-17 के स्कोर पर तीन गेम प्वाइंट हासिल किए और लक्ष्य ने शॉट बाहर मारने पर BWF World Championships का गेम जीत लिया।

WFI : नेहा सांगवान पर WFI की कड़ी कार्रवाई, वेट मैनेजमेंट में लापरवाही पर 2 साल का प्रतिबंध

रुतुपर्णा और श्वेतपर्णा को भी मिली शिकस्त

दूसरे गेम में शुरुआती करीबी रही और एक समय दोनों खिलाड़ी 5-5 से बराबर थे लेकिन इसके बाद शी ने दबदबा बनाया। चीन के खिलाड़ी ने 414 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से स्मैश भी लगाया और 14-9 की बढ़त बना ली। लक्ष्य ने स्मैश और नेट पर एक शानदार खेल की बदौलत वापसी करते हुए स्कोर 16-17 कर दिया लेकिन फिर दो सहज गलतियां करके शी को 19-16 की बढ़त दे दी। लक्ष्य ने नेट पर दो अंक के साथ स्कोर 18-19 किया लेकिन फिर एक शॉट नेट पर और दूसरा बाहर मारकर मैच शी की झोली में डाल दिया। इधर, BWF World Championships के महिला युगल में पंडा बहनों रुतुपर्णा और श्वेतपर्णा को बुल्गारिया की स्टोएवा बहनों गैब्रिएला और स्टेफनी के खिलाफ 12-21, 11-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Share this…