Tennis: तीन माह बाद कोर्ट पर उतरेंगी Serena Williams

1015
Advertisement

नई दिल्ली। 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स (Serena Williams) करीब तीन माह बाद कोर्ट पर वापसी के लिए तैयार है। वह सोमवार से शुरू हुए इटालियन ओपन (Italian open) से मैदान पर उतरेंगी।

Cricket : श्रीलंका दौरे पर इनमें से किसी एक खिलाड़ी को मिल सकती हैं टीम की कमान

सेरेना चार बार जीत चुकी है यह खिताब

पहले दौर में बाई पाने वाली 39 वर्षीय सेरेना का सामना नादिया पोडोरोस्का और लौरा सीगमुंड के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा। सेरेना चार बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी है। अंतिम बार वह यहां 2016 में चैंपियन बनी थी। यहां एक और ट्रॉफी उन्हें क्रिस एवर्ट के सर्वाधिक पांच खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी दिला देगी।

ICC Player of the Month: बाबर आजम बने अप्रैल महीने के बेस्ट क्रिकेटर

भावनात्मक इशारे को समझा गया था संन्यास लेने का संकेत 

फरवरी में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जापानी खिलाड़ी नाओमी ओसाका से मिली हार के बाद सेरेना के भावनात्मक इशारे को संन्यास लेने का संकेत समझा गया था।

क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता का CORONA से निधन

सेरेना की ऩजर फ्रेंच ओपन पर

हालांकि यह दिग्गज अमेरिकी खिलाड़ी तब से मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी करने के लिए कड़ा अभ्यास कर रही है। इटली ओपन में शानदार प्रदर्शन कर सेरेना की निगाह फ्रेंच ओपन पर है। इसके लिए वह अपने कोच पैट्रिक मौरातोग्लोयू की देखरेख में क्ले कोर्ट पर अभ्यास कर रही हैं।

सर्वाधिक मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन जाएगी सेरेना  

सेरेना का यह इटली में 54वां मैच होगा और वह यहां सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी बन जाएंगी। वह स्पेन की कोंचिता मार्टिनेज (53)को पीछे छोड़ देंगी। अभी यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से इन दोनों के नाम है। यहां सर्वाधिक 45 जीत का रिकॉर्ड भी सेरेना के नाम ही है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply