नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL2021 के बीच में स्थगित होने के बाद भारतीय टीम को अब खेलते देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। टीम इंडिया इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के बाद श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दौरे की पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की है। इस दौरे के दौरान होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा भी सामने आ गई है।
Cricket : श्रीलंका दौरे पर इनमें से किसी एक खिलाड़ी को मिल सकती हैं टीम की कमान
श्रीलंका दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया को अगले महीने 18 से 22 जून को इंग्लैंड के साउथैंप्टम में न्यूजीलैंड के खिलाफ आइसीसी के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका का दौरे पर जाएगी। जहां उसे तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज में खेलना है। जानकारी के मुताबिक भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज 13 जुलाई को शुरू होगी और 27 को समाप्त हो जाएगी।
ICC Player of the Month: बाबर आजम बने अप्रैल महीने के बेस्ट क्रिकेटर
5 जुलाई को रवाना होगी भारतीय टीम
खबरों की माने तो भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए 5 जुलाई को रवाना होगी। इसके बाद टीम के खिलाड़ियों को एक सप्ताह तक क्वारैंटाइन में रहना पड़ेगा। इसे दो भाग में बांटा जाएगा पहले तीन दिन हार्ड क्वारैंटाइन होंगे जिसमें खिलाड़ियों को होटल के कमरे में बंद रहना होगा। इसके बाद के चार दिन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करने की अनुमति होगी।
क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता का CORONA से निधन
सीरीज का संभावित कार्यक्रम
भारतीय टीम 13, 16 और 19 जुलाई को तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलेगी। इसके बाद तीन टी20 मुकाबले खेले जाने हैं। इसे 22, 24 और 27 जुलाई को खेले जाएंगे। अभी तक इन मुकाबलों के आयोजन स्थल का ऐलान नहीं किया गया है। 28 जुलाई को भारतीय टीम भारत रवाना हो जाएगी। इस दौरे के ठीक बाद टीम इंडिया के इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।