Home Cricket Cricket : श्रीलंका दौरे पर इनमें से किसी एक खिलाड़ी को मिल...

Cricket : श्रीलंका दौरे पर इनमें से किसी एक खिलाड़ी को मिल सकती हैं टीम की कमान

0

नई दिल्ली। टीम इंडिया जुलाई महीने में वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि इस दौरे पर जाने वाली टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे, क्योंकि इस समय दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे होंगे। दोनों खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा। ऐसे में इन तीन खिलाड़ियों में से किसी एक को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

IPL 2021: CORONA के खिलाफ जंग, सनराइजर्स हैदराबाद ने दिए 30 करोड़

शिखर धवन का नाम सबसे आगे  

श्रीलंका दौरे पर भारतीय कप्तान बनने की दौड़ में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम सबसे आगे है। शिखर को 2018 में एशिया कप के दौरान टीम का उपकप्तान बनाया गया था। हालांकि धवन को पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में सीमित ओवर सीरीज में उतनी प्राथमिकता नहीं मिली। टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक धवन ने IPL 2021 में  शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टूर्नामेंट के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने से पहले आठ मैचो में लगभग 55 की औसत से सबसे ज्यादा 380 रन बनाए। धवन ने इस दौरान साथी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर कई बार टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।

Corona का कहर : श्रीलंका के दो क्रिकेटर कोरोना संक्रमित

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी केएल राहुल को बनाया था उपकप्तान 

IPL 2020 के 13वें सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था। इसलिए पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल भी श्रीलंका दौरे के लिए कप्तान बनाए जा सकते हैं। पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को ही सीमित ओवर सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान चुना गया था। उन्हें यह इनाम आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप हासिल करने पर मिला था। राहुल ने इस बार IPL के अब तक के सीजन में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने टूर्नामेंट स्थगित होने से पहले 7 मैचों में लगभग 67 की औसत से 331 रन बनाए।

AFC Cup स्थगित, Sunil Chhetri की टीम को मालदीव छोड़ने का आदेश, जानिए क्यों

भुवनेश्वर कुमार का नाम भी दौड़ में शामिल

टीम इंडिया के फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार का नाम उन प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल रहा, जिन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया। उनके टीम में न लिए जाने पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने BCCI पर भी सवाल उठाए हैं। भुवनेश्वर आईपीएल में केन विलियमसन की अनुपस्थिति में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ मैचों में कप्तानी भी कर चुके हैं। भुवनेश्वर ने अब तक अपने इंटरनेशनल लिमिटेड ओवर क्रिकेट करियर में 164 विकेट चटकाए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version