Home sports Tennis Australian Open 2021 से पहले सुमित नागल को झटका

Australian Open 2021 से पहले सुमित नागल को झटका

0
Sumit Nagal lose in First-Round At Murray River Open before Australian Open 2021 Latest Sports News in Hindi

Australian Open 2021 से पहले एटीपी टूर्नामेंट में नागल को मिली शिकस्त

मेलबर्न। Australian Open 2021 में वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेने वाले भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल को टूर्नामेंट से पहले ही एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। सुमित नागल ने 2021 के सत्र का आगाज मर्रे रिवर ओपन से किया। जहां पहले ही दौर में भारतीय खिलाड़ी को सीधे सेटों में हार झेलनी पड़ी। नागल को रिकार्डस बर्कानिस ने 2-6, 2-6 से हराया। Australian Open 2021 से पहले खेले जा रहे इस एटीपी 250 टूर्नामेंट में नागल का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा।

देश के बजट में भी Team India की जीत का जिक्र

पुरूष एकल में 139वीं रैंकिंग के सुमित नागल लिथुआनिया के बर्कानिस के खिलाफ मिले मौकों का लाभ नहीं उठा सके। उन्हें दो ब्रेक पाॅइंट भी मिले, लेकिन वो इसे भुना नहीं सके। इतना ही नहीं 4 बार उनकी सर्विस भी ब्रेक हो गई। यही कारण रहा कि मैच में उन्हें सीधे सेटों में ही हार का सामना करना पड़ा।

IND vs ENG Series: स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को एंट्री

हर दिन 30 हजार फैंस को एंट्री

Australian Open 2021 के साथ सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम की शुरुआत अबसे कुछ ही दिनों में हो जाएगी। कोरोना काल में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में संक्रमण से बचने के भी सभी उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब आयोजकों ने फैसला किया है कि टूर्नामेंट के दौरान हर दिन 30000 दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति दी जाएगी।

Virat Kohli और अनुष्का शर्मा ने रखा बेटी का ये नाम

विक्टोरिया के खेल राज्य मंत्री मार्टिन पाकुला ने शनिवार को कहा कि आठ फरवरी से शुरू होने वाले Australian Open 2021 में स्टेडियम क्षमता के अनुसार 50 प्रतिशत सीटों को भरने की ही अनुमति होगी। लेकिन टूर्नामेंट के आखिरी पांच दिनों में जब मैचों की संख्या कम होगी तब सिर्फ 25000 दर्शकों को ही स्टेडियम में जाने की अनुमति होगी।

Australian Open 2021: रोहन बोपन्ना का जोड़ीदार होगा ये खिलाड़ी

भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने मेलबर्न में साल के पहले ग्रैंडस्लैम Australian Open 2021 के लिए अपने नए युगल साथी को भी ढूंढ लिया है। बोपन्ना को अपने पुराने साथी जोआओ सौसा के कोरोना संक्रमित होने और ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंच पाने की वजह से नया साथी ढूंढना पड़ा। ऐसे में उन्होंने बताया कि वह Australian Open 2021 में जापान के बेन मैक्लाक्लन के साथ जोड़ी बनाएंगे।

Indian Women’s Hockey Team ने अर्जेंटीना को ड्रा पर रोका

मैक्लाक्लन का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ लेकिन वह जापान का प्रतिनिधित्व करते हैं। पूर्व युगल विश्व नंबर तीन बोपन्ना उन 72 खिलाड़ियों में से एक हैं, जो मेलबर्न में अपने होटल के कमरे में क्वारंटीन रहे। उन्हें उनके विमान के सहयात्रियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद होटल में रहने को कहा गया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version