Advertisement
Home Cricket देश के बजट में भी Team India की जीत का जिक्र

देश के बजट में भी Team India की जीत का जिक्र

1104
Advertisement

वित्त मंत्री ने कहा, Team India ने किया देश को गौरवान्वित

नई दिल्ली। 2021 को दशक का पहला बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Team India की शानदार जीत का जिक्र किया। इस दौरान उऩ्होंने कहा कि भारत की टीम ने मुश्किल परिस्थिति में भी दमदार प्रदर्शन कर देश को गौरवान्वित किया।

वित्त मंत्री ने बजट पेश करने से पहले Team India को ऑस्ट्रेलिया में मिली शानदार जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा, एक क्रिकेट प्रेमी देश होने के नाते हमें बेहिसाब खुशी मिली है। भारत की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार सफलता से उसको याद किए बिना नहीं रह सकती। उन्होंने कहा कि हमारे युवा खिलाड़यों ने बाधाओं को पार करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

Team India ने 2-1 से सीरीज पर किया था कब्जा

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की थी। एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में भारत महज 36 रन पर ऑलआउट हो गया था। इसके बाद Team India ने मेलबर्न में वापसी की। और ब्रिसबेन टेस्ट में 329 रन का विशाल लक्ष्य हासिल कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया।

महिला नेशनल Wrestling चैंपियनशिप में हरियाणा टॉप पर

इस जीत के बाद भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी Team India को बधाई दी थी। पीएम ने लिखा था, इस महीने, क्रिकेट पिच से भी बहुत अच्छी खबर मिली। हमारी क्रिकेट टीम ने शुरुआती परेशानियों के बाद शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती।  हमारे खिलाड़ियों का hard work और teamwork प्रेरित करने वाला है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply

Exit mobile version