French Open 2021: ज्वेरेव से हारे एलेजांद्रो

0
663
Advertisement

नई दिल्ली। पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम का क्वार्टर फाइनल खेल रहे मैराथनमैन एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव के हाथों डेढ़ घंटे में ही 6-4, 6-1, 6-1 से हारकर फ्रेंच ओपन (French Open 2021) बाहर हो गए। स्पेनिश खिलाड़ी फोकिना का नार्वे के कैस्पर रूड के खिलाफ तीसरे दौर का पांच सेट का मुकाबला चार घंटे 35 मिनट तक और बोटिक वान के खिलाफ दूसरे दौर का इतने ही सेट का मुकाबला तीन घंटे 42 मिनट तक चला था। लेकिन ज्वेरेव के खिलाफ फोकिना ने पहले सेट में कुछ संघर्ष दिखाया पर अगले दोनों सेट में कुछ नहीं कर पाए।

ज्वेरेव पहुंचे सेमीफाइनल में 

ज्वेरेव पहली बार रोलां गैरां जबकि कुल तीसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। वह माइकल स्टिच (1996) के बाद पिछले 25 वर्षों में यहां अंतिम चार में पहुंचने वाले पहले जर्मनी खिलाड़ी हैं। फाइनल में जगह बनाने के लिए अब ज्वेरेव का सामना स्टेफानोस सितसिपास और दानिल मेदवेदेव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

पहली बार Olympics में दो खिलाड़ी थामेंगे तिरंगा

इगा ने किया मार्ता को बाहर 

गत चैंपियन पोलैंड की इगा स्वितेक यूक्रेन की मार्ता कोस्त्यूक को आसानी से 6-3, 6-4 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची। अब अगले दौर में इगा का सामना ग्रीस की 17वें नंबर की मारिया सकारी से होगा। आठवें नंबर की इगा अब टूर्नामेंट में शीर्ष दस में शुमार महिलाओं में से एकमात्र खिलाड़ी हैं। इगा ने रोलां गैरां में लगातार 22 सेट जीते हैं। इगा यदि खिताब बचाने में सफल रहती हैं तो वह पिछले 14 वर्षों में पेरिस में ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी होंगी। इससे पहले बेल्जियम की किम क्लिस्टर्स ने 2005, 06 और 07 में लगातार तीन खिताब जीते थे।

French Open 2021: सेमीफाइनल में तमारा के सामने रूस की अनास्तासिया

बियांका अपने कोच से हुईं अलग 
पेरिस। दुनिया की नंबर सात खिलाड़ी कनाडा कि बियांका एंद्रेस्कु अपने कोच सिल्वेन ब्रूनो से अलग हो गईं। सिल्वेन ने बियांका को 2019 में यूएस ओपन चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। बियांका फ्रेंच ओपन के पहले ही दौर में बाहर हो गई थी।

…तो इस वजह से Poland Open से हटे पहलवान दीपक पूनिया

 उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमारी दोस्ती हमेशा के लिए रहेगी। हमने एक-साथ रहते जो कुछ भी हासिल किया उसके लिए मैं उनकी अभारी हूं। सिल्वेन एक कोच से अधिक मेरे परिवार की तरह थे। सिल्वेन चार साल तक बियांका के कोच रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here