Home sports Football European Football Championship: स्पेन ने लिथुवानिया को हराया

European Football Championship: स्पेन ने लिथुवानिया को हराया

0

नई दिल्ली। स्पेन की युवा खिलाड़ियों की टीम ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (European Football Championship) के अभ्यास मैच में लिथुवानिया को 4-0 से करारी शि​कस्त दी। स्पेन ने कप्तान सर्जियो बासक्वेट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैच के लिए अपनी अंडर-21 टीम के खिलाड़ियों से टीम तैयार की। इस मैच के लिए जिन 20 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया था, उनमें से 19 खिलाड़ी कभी सीनियर टीम में नहीं खेले थे। इस मैत्री मैच को सीनियर स्तर पर इंटरनेशनल दर्जा दिया गया था।

French Open 2021: ज्वेरेव से हारे एलेजांद्रो

इलेवन में 10 नए खिलाड़ियों को रखा गया

यह कोच लुइ डि ला फुएंटे का भी मुख्य टीम के साथ आधिकारिक तौर पर पहला मैच था। डि ला फुएंटे ने शुरुआती इलेवन में 10 नए खिलाड़ियों को रखा। ब्रायन गिल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें सीनियर टीम की ओर से इंटरनेशनल स्तर पर खेलने का अनुभव था।

Olympic जाने वाले भारतीय एथलीटों की किट से हटा चीनी प्रायोजक

1941 में भी10 खिलाड़ियों को मिला था डेब्यू का मौका

इससे पहले स्पेन ने सीनियर स्तर पर 1941 में 10 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया था। वेलेंसिया के डिफेंडर ह्यूगो गुइलमोन ने तीसरे मिनट में ही स्पेन की तरफ से गोल दागा जबकि ब्राहिम डियाज ने 24वें मिनट में बढ़त दोगुनी कर दी। जुआन मिरांडा ने दूसरे हाफ के नौवें मिनट में तीसरा जबकि स्थानापन्न जावी पाउडो ने 73वें मिनट में गोल करके पदार्पण करने वाले खिलाड़ियों के लिये इसे यादगार बना दिया।

पहली बार Olympics में दो खिलाड़ी थामेंगे तिरंगा

फ्रांस ने बुल्गारिया को 3-0 से हराया

इस बीच फ्रांस ने एक अन्य मैच में बुल्गारिया को 3-0 से हराया लेकिन इस मैच में उसके स्टार खिलाड़ी करीम बेंजेमा के चोटिल होने की वजह से यूरोपीय चैंपियनशिप से पहले उसकी चिंताएं बढ़ गई। बेंजेमा केवल 41 मिनट तक ही मैदान पर रह पाए। बेंजेमा की जगह मैदान पर उतरे ओलिवर गिरोड ने आखिरी सात मिनट में दो गोल दागे। उनसे पहले एंटोनी ग्रीजमैन ने 29वें मिनट में पहला गोल किया था। अन्य अभ्यास मैचों में चेक गणराज्य ने अल्बानिया को 3-1 से हराया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version