नई दिल्ली। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय पहलवान दीपक पूनिया बाएं हाथ की चोट के बढ़ने से बचने के लिए मंगलवार को पोलैंड ओपन (Poland Open) से हट गए। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) से पहले यह अंतिम रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट है। पूनिया को 86 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करनी थी, लेकिन वह अमेरिका के जाहिद वेलेंसिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले से हट गए। पता चला है कि 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रोन्ज मेडलिस्ट को वारसॉ के लिए रवाना होने के दो या तीन दिन पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी।
44 साल की उम्र में Olympic में पदार्पण करेंगी सिनैड डाइवर
दीपक ने नहीं खेलने का लिया फैसला
भारतीय टीम के एक सूत्र ने बताया, ‘वह नहीं चाहता था कि उसकी चोट बढ़े और उसने महासंघ को सूचित कर दिया था कि वहां पहुंचने के बाद ही वह प्रतिस्पर्धा पेश करने पर फैसला करेगा। आज सुबह अपने हाथ के आकलन के बाद उसने Poland Open नहीं खेलने का फैसला किया।’ भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने इसकी पुष्टि की है। WFI के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, ‘हां, हमने उसे विकल्प दिया था। हम पहलवानों पर दबाव नहीं बनाना चाहते, ओलंपिक करीब हैं, इसलिए जोखिम लेने का कोई मतलब नहीं है।’
Cricket : श्रीलंका दौरे से पहले फिट हुआ ये भारतीय बल्लेबाज
ट्रेनिंग शिविर के आयोजन
दीपक पूनिया ट्रेनिंग शिविर के लिए 5 जुलाई तक टीम के साथ रहेंगे। शिविर का आयोजन पोलैंड के महासंघ ने किया है। WFI तुर्की, रोमानिया और रूस के साथ भी बात करके भारत के ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहलवानों के लिए ट्रेनिंग शिविर के आयोजन का प्रयास कर रहा है।
Football : Sunil Chhetri ने लियोनेल मेसी को पछाड़ा
टूर्नामेंट में अब सिर्फ तीन भारतीय पहलवान
पूनिया के हटने के बाद Poland Open टूर्नामेंट में अब सिर्फ तीन भारतीय पहलवान बचे हैं। ओलंपिक खेलों में 57 किग्रा में क्वालीफाई करने वाले रवि दाहिया पोलैंड ओपन में 61 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगे। विनेश फोगाट (53 किग्रा) और अंशु मलिक (57 किग्रा) शुक्रवार को महिला स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे। अब ये तीनों पहलवान ही भारत को पदक दिलाने के लिए खेलेंगे।