Cricket : श्रीलंका दौरे से पहले फिट हुआ ये भारतीय बल्लेबाज

1338
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट (Cricket) टीम अगले महीने श्रीलंका के दौरे पर जाएगी। इंग्लैंड में भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज खेलने गए हुए हैं। ऐेसे में टीम के कम अनुभवी बल्लेबाजी क्रम को एक खुशखबरी मिली है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शिखर धवन का साथ देने के लिए श्रेयर अय्यर तैयार हो रहे हैं। सोमवार को उनकी पृथ्वी शॉ के साथ ट्रेनिंग का एक वीडियो सामने आया है।

Football : Sunil Chhetri ने लियोनेल मेसी को पछाड़ा

पृथ्वी शॉ के साथ अय्यर ने शुरू की ट्रेनिंग

इंग्लैंड के खिलाफ भारत में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए श्रेयस वापसी करने को आतुर हैं। चोट की वजह से ही वह इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से बाहर हो गए थे। उनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी रिषभ पंत को सौंपी गई थी। इस आइपीएल में धमाकेदार वापसी करने वाले टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ के साथ अय्यर ने ट्रेनिंग शुरू की है।

French Open 2021: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविक और राफेल नडाल

फिटनेस हासिल करने के लिए मेहनत कर रहे अय्यर

श्रेयर और पृथ्वी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की स्टोरी में ट्रेनिंग के दौरान दौड़ लगाने का वीडियो साझा किया। यह दौड़ बहुत हद तक यो यो टेस्ट जैसी लग रही थी जिसका मतलब साफ है वह फिटनेस हासिल करने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। इस दौड़ का अर्थ यही है कि उनके निशाने पर यो यो टेस्ट ही है। वह श्रीलंका दौरे से पहले चुनी जाने वाली टीम के लिए इस टेस्ट को पास करके अपना स्थान टीम में बनाना चाहते हैं।

Boxing: …तो इटली के असिसी ट्रेनिंग सेंटर में जाएंगे भारतीय बॉक्सर

जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएगी भारतीय टीम 

जुलाई में श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली भारतीय Cricket टीम का चयन जल्दी ही किया जाना है। फिटनेस साबित करने में कामयाब होने पर अय्यर की टीम में वापसी तय मानी जा रही है। 3 वनडे और इतने मैचों की टी20 सीरीज के मुकाबलों का कार्यक्रम सोमवार को ही सामने आया है।ये सभी मैच 13 से 25 जुलाई के बीच खेले जाएंगे।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply