Home sports Tennis French Open 2021: सेमीफाइनल में तमारा के सामने रूस की अनास्तासिया

French Open 2021: सेमीफाइनल में तमारा के सामने रूस की अनास्तासिया

0
French Open 2021 Anastasia of Russia will face of Tamara in the semi-finals.jpg
Tamara zidansek becomes the first Flag of Slovenia player to reach a Grand Slam semifinal.. Image Credit: Twitter/@WTA

French Open 2021: पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची दोनों खिलाड़ी

नई दिल्ली। फ्रेंच ओपन (French Open 2021) के सेमीफाइनल लाइनअप तय होने लगे हैं। महिला वर्ग में 85वीं सीड तमारा जिदनसेक का मुकाबला रूस की 31वें नंबर की खिलाड़ी अनास्तासिया पाव्ल्यूचेंकोवा से होगा।

…तो इस वजह से Poland Open से हटे पहलवान दीपक पूनिया

तमारा किसी भी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली स्लावेनियाई की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। तमारा ने French Open 2021 के क्वार्टर फाइनल में 23 वर्षीय स्पेन की पोउला बडोसा को तीन सेट के मुकाबले में 7-5, 4-6, 8-6 से पराजित किया। जबकि इससे पहले वो कभी किसी ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं। यह मुकाबला दो घंटे 26 मिनट तक चला। सेमीफाइनल में जिदनसेक का सामना रूस की 31वें नंबर की खिलाड़ी अनास्तासिया पाव्ल्यूचेंकोवा से होगा। अनास्तासिया ने कजाखस्तान की 21 वर्षीय इलिना रेबकिना को 6-7, 6-2, 9-7 से बाहर का रास्ता दिखाया।

52वीं कोशिश में पहली बार सेमीफाइनल खेलेंगी

2007 में पहला ग्रैंड स्लैम मुकाबला खेलने वाली 29 वर्षीय अनास्तासिया 52वें प्रयास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचीं हैं। उनका अपनी युगल जोड़ीदार रेबकिना के खिलाफ यह मैच दो घंटे 33 मिनट तक चला।

इगा ने किया मार्ता को बाहर 

गत चैंपियन पोलैंड की इगा स्वितेक यूक्रेन की मार्ता कोस्त्यूक को आसानी से 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर French Open 2021 के क्वार्टर फाइनल में पहुंची। अब अगले दौर में इगा का सामना ग्रीस की 17वें नंबर की मारिया सकारी से होगा। आठवें नंबर की इगा अब टूर्नामेंट में शीर्ष दस में शुमार महिलाओं में से एकमात्र खिलाड़ी हैं। इगा ने रोलां गैरां में लगातार 22 सेट जीते हैं। इगा अगर खिताब बचाने में सफल रहती हैं तो वह पिछले 14 वर्षों में पेरिस में ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी होंगी। इससे पहले बेल्जियम की किम क्लिस्टर्स ने 2005, 06 और 07 में लगातार तीन खिताब जीते थे।

ICC Player of the Month: हसन अली, प्रवीण और मुशफिकुर नॉमिनेट

सेमीफाइनल में पहुंचे ज्वेरेव 

पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम का क्वार्टर फाइनल खेल रहे 22 वर्षीय मैराथनमैन एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव के हाथों डेढ़ घंटे में ही 6-4, 6-1, 6-1 से हारकर बाहर हो गए। स्पेनिश खिलाड़ी फोकिना का नार्वे के कैस्पर रूड के खिलाफ French Open 2021 के तीसरे दौर का पांच सेट का मुकाबला चार घंटे 35 मिनट तक और बोटिक वान के खिलाफ दूसरे दौर का इतने ही सेट का मुकाबला तीन घंटे 42 मिनट तक चला था। पर ज्वेरेव के खिलाफ फोकिना ने पहले सेट में कुछ संघर्ष दिखाया पर अगले दोनों सेट में कुछ नहीं कर पाए। ज्वेरेव पहली बार रोलां गैरां जबकि कुल तीसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version