Home sports Tennis Davis Cup: डेनमार्क के खिलाफ मुकाबले के लिए Sumit Nagal को भारतीय...

Davis Cup: डेनमार्क के खिलाफ मुकाबले के लिए Sumit Nagal को भारतीय टीम से किया बाहर

0

नई दिल्ली। डेनमार्क के खिलाफ मार्च में होने वाले डेविस कप (Davis Cup) विश्व ग्रुप वन प्लेआफ मैच से सुमित नागल (Sumit Nagal) को पांच सदस्यीय भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। अखिल भारतीय टेनिस संघ ने बुधवार को यह जानकारी दी। विश्व रैंकिंग में 222वें स्थान पर काबिज सुमित नागल की जगह युकी भांबरी (863) को उतारा जा सकता है। टीम में रामकुमार रामनाथन (182) और प्रजनेश गुणेश्वरन( 228) भी हैं।

U-19 World Cup का दूसरा सेमीफाइनल आज, आमने-सामने होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया

टीम के कोच होंगे जीशान अली

Davis Cup के लिए टीम का चयन इस आधार पर किया गया है कि रामकुमार और युकी दोनों ग्रासकोर्ट पर खेलने में सहज हैं। गुणेश्वरन और नागर ग्रासकोर्ट विशेषज्ञ नहीं हैं। युगल विशेषज्ञ रोहन बोपन्ना और दिविज शरण भी टीम में हैं। साकेत माइनेनी और दिग्विजय प्रताप सिंह रिजर्व खिलाड़ी हैं। टीम के कोच जीशान अली होंगे और रोहित राजपाल गैर खिलाड़ी कप्तान रहेंगे।

Pro Kabaddi League : आज दो मैच, पटना पायरेट्स और यूपी योद्धाओं के बीच कड़ी टक्कर

23 फरवरी को दिल्ली में एकत्र होगी टीम 

ये मुकाबले 4 और 5 मार्च को दिल्ली जिमखाना क्लब में ग्रासकोर्ट पर खेले जाएंगे। इसके लिए बायो-बबल तैयार किया गया है। AITA की पेशेवर चयन समिति ने 29 जनवरी की बैठक के बाद टीम का चयन किया। एआईटीए के बयान के अनुसार बैठक में अध्यक्ष नंदन बल, सदस्य बलराज सिंह, मुस्तफा गौस, साइ जयलक्ष्मी, राजपाल, जीशान अली और एआईटीए सचिव अनिल धूपर ने भाग लिया। टीम 23 फरवरी को दिल्ली में एकत्र होगी।

Pro Kabbadi League : गुजरात ने बंगाल को दी शिकस्त

Sumit Nagal का पिछला साल अच्छा रहा

Sumit Nagal के लिए पिछला साल अच्छा रहा है। उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेन ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी। वहीं, यूएस ओपन में भी उन्होंने पहला मैच जीता था। इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। वो 25 साल में ओलंपिक के मेंस सिंगल्स में मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय बने थे। नागल ने दो घंटे 34 मिनट तक चले मैच में डेनिस इस्तोमिन को 6-4, 6-7, 6-4 से शिकस्त दी थी। जीशान अली ने सियोल ओलंपिक 1988 की टेनिस पुरुष एकल स्पर्धा में पराग्वे के विक्टो काबालेरो को हराया था। उसके बाद लिएंडर पेस ने ब्राजील के फर्नांडो मेलिजेनी को पराजित कर अटलांटा ओलंपिक 1996 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version