Home Cricket U-19 World Cup : सेमीफाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हो...

U-19 World Cup : सेमीफाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेंइग इलेवन

0

नई दिल्ली। आइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड 2022 (U-19 World Cup) का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज यानी बुधवार को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जाएगा। यश धुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया शानदार फार्म में चल रही है। फिलहाल टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। गत विजेता बांग्लादेश को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम आत्मविश्वास से सराबोर होगी। उसकी निगाहें लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचने पर होगी। टीम सबसे ज्यादा चार बार खिताब को अपने नाम कर चुकी है। ऐसा नहीं है अबतक टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा है।

U-19 World Cup का दूसरा सेमीफाइनल आज, आमने-सामने होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया

कोरोना से प्रभावित रही टीम इंडिया 

टीम इंडिया लीग स्टेज में कोरोना से प्रभावित हो गई थी। कप्तान यश धुल सहित टीम के छह खिलाड़ी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए थे। आयरलैंड के खिलाफ टीम जैसे-तैसे प्लेइंग इलेवन उतार पाई। बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले ये खिलाड़ी संक्रमण से उबरकर वापस आए तो निशांत सिंधू कोरोना संक्रमित हो गए। वह धुल की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे थे। अच्छी बात यह है कि वह संक्रमण से उबर गए हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।

Pro Kabaddi League : आज दो मैच, पटना पायरेट्स और यूपी योद्धाओं के बीच कड़ी टक्कर

टीम इंडिया की बल्लेबाजी मजबूत 

टीम इंडिया के पास हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, राज बावा और यश धुल जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। अंगकृष और बावा शानदार फार्म में चल रहे हैं। चार मैचों में अंगकृष ने एक शतक की मदद से 272 और बावा ने इतने ही मैच में 217 रन बनाए हैं। वह भी एक शतक लगा चुके हैं।

Pro Kabbadi League : गुजरात ने बंगाल को दी शिकस्त

गेंदबाज भी कम नहीं

गेंदबाजी विभाग में फास्ट बॉलर राजवर्धन हेंगरगेकर और रवि कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्पिनर विक्की ओस्टवाल और कौशल तांबे की फिरकी भी चल रही है। इसके अलावा राज बावा भी एक विकल्प है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यश धुल (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, हरनूर सिंह, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बना, निशांत सिंधू, विक्की ओस्टवाल, राजवर्धन हेंगरगेकर, वासु वत्स, रवि कुमार।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version