Home Cricket U-19 World Cup का दूसरा सेमीफाइनल आज, आमने-सामने होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया

U-19 World Cup का दूसरा सेमीफाइनल आज, आमने-सामने होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया

0

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में खेला जा रहा अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 World Cup) अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया एंटिगा के मैदान पर आमने-सामने होंगे। क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 5 विकेट से हराया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की है। AUS ने पाकिस्तान को 119 रन से मात दी थी।

Pro Kabbadi League : गुजरात ने बंगाल को दी शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का शानदार रिकॉर्ड 

U-19 World Cup में भारत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 5 और कंगारू टीम ने दो में जीत हासिल की है। खास बात तो ये है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टूर्नामेंट में भारत पिछले 24 सालों से एक भी मुकाबला नहीं हारा है। 1998 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त दी थी।

Budget 2022 : खेल बजट में बढ़ोतरी, 3 हजार करोड़ के पार पहुंचा खेल बजट

24 सालों से नहीं हारा भारत

1998 के बाद इस टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए और सभी में भारतीय टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। भारत ने नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 3 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। टीम इंडिया ने 2012 और 2018 का U-19 World Cup ऑस्ट्रेलिया को मात देकर ही जीता था। वहीं, 2000 के सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी।

Women’s FIH Pro League : भारत ने लगातार दूसरे मैच में चीन को हराया 

कमाल की फॉर्म में है यंगिस्तान

मौजूदा U-19 World Cup टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अभी तक शानदार का खेल का प्रदर्शन किया है। लीग स्टेज में टीम ने 3 मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की। उसके बाद क्वार्टर-फाइनल मैच में टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 3 जीते और एक में टीम का हार का सामना करना पड़ा। दो बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया ने क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को परास्त किया था।

भारतीय टीम

यश धुल (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, हरनूर सिंह, राज बावा, कौशल ताम्बे, दिनेश बाना, निशांत सिंधू, विकी ओस्तवाल, राजवर्धन हंगरगेकर, वासु वत्स, रवि कुमार।

ऑस्ट्रेलिया की टीम

कूपर कोनोली (कप्तान), कैंपबेल केलावे, टीग वीली, एडेन काहिल,कोरे मिलर, जैक सिनफील्ड, टोबियास स्नेल, विलियम साल्जमैन, जैक निसबेट, लाचलान शॉ, टाम व्हाइटनी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version