Home Cricket ICC T20 Rankings: चौथे स्थान पर पहुंचे लोकेश राहुल, वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों...

ICC T20 Rankings: चौथे स्थान पर पहुंचे लोकेश राहुल, वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को भी मिला फायदा 

0

नई दिल्ली। आईसीसी ने बुधवार को ताजा टी20 रैंकिंग्स (ICC T20 Rankings) जारी कर दी, जिसमें भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं विराट कोहली और सीमित ओवरों की टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा क्रमश: 10वें और 11वें स्थान पर बने हुए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 20वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह दो स्थान के नुकसान से 26वें पायदान पर हैं। ऑलराउंडर की सूची में किसी भारतीय को जगह नहीं मिली है। भारत ने हाल के समय में कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

U-19 World Cup का दूसरा सेमीफाइनल आज, आमने-सामने होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया

मोईन अली को मिला शानदार प्रदर्शन का ईनाम 

इंग्लैंड के मोईन अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार हरफनमौला प्रदर्शन किया था। उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम उन्हें आईसीसी की ताजा टी20 प्लेयर रैंकिंग में मिला है। वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड सहित अन्य वेस्टइंडीज खिलाड़ियों को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। बारबाडोस में पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से हारने के बावजूद मोईन अली का रैंकिंग में फायदा हुआ है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन ने 146 के स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाए और साथ ही 13 ओवरों में 7.15 की इकॉनमी से पांच विकेट लिए थे।

Pro Kabaddi League : आज दो मैच, पटना पायरेट्स और यूपी योद्धाओं के बीच कड़ी टक्कर

अकील हुसैन ने लगाई लंबी छलांग 

ब्रिजटाउन में इंग्लैंड खिलाफ पांचवें और निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज की 17 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन और तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। अकील 15 स्थान की छलांग के साथ 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Pro Kabbadi League : गुजरात ने बंगाल को दी शिकस्त

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा

ताजा ICC T20 Rankings में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डर कोटरेल 10 स्थान के फायदे के साथ 31वें पायदान आ गए हैं। इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली तीन स्थान आगे बढ़कर 32वें जबकि लियाम लिविंगस्टोन 33 स्थान की लंबी छलांग के साथ 68वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में निकोलस पूरन आठ स्थान के फायदे से 18वें स्थान पर हैं। ब्रेंडन किंग 25 स्थान के फायदे से 58वें और वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड 15 स्थान के फायदे के साथ 60वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

मोईन ने ग्लैन मैक्सवेल को पछाड़ा

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए मोईन तीन मैच में 73 रन बनाकर 30 स्थान के फायदे से 67वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इन मैच में दो विकेट भी चटकाए जिससे वह आलराउंडर की सूची में ग्लेन मैक्सवेल और वानिंदु हसारंगा को पछाड़कर तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version