Home sports Tennis Australian Open: 43 की उम्र में बोपन्ना ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में...

Australian Open: 43 की उम्र में बोपन्ना ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचकर बने विश्व नंबर-1

0
Australian Open rohan bopanna creates history, becomes the World No. one in Men's Doubles, the duo reaches into semifinals

सिडनी। Australian Open: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने आज नया इतिहास रच दिया। वे अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए। इसके साथ ही वह पुरुष युगल टेनिस रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए है। पुरुष युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में इस जोड़ी ने मिलकर मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोल्तेनी की जोड़ी को हराया। रोहन और एबडेन ने अर्जेंटीना की इस जोड़ी को 6-4, 7-6 (7-5) के अंतर से हराया।

IND vs ENG: टीम इंडिया से जुड़ा यह युवा बल्लेबाज, पहले टेस्ट में लेगा कोहली की जगह

नंबर-1 बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

बोपन्ना Australian Open में पहली बार पुरुष युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। क्वार्टर फाइनल में मिली जीत के साथ ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया। वह पुरुष युगल टेनिस रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए। उन्होंने पहली बार यह उपलब्धि हासिल की। खास बात यह है कि वह पहली बार 43 साल की उम्र में शीर्ष पर पहुंचे हैं। बोपन्ना पहली बार नंबर-1 बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।

IND vs ENG: वीजा नहीं मिलने से वापस इंग्लैंड लौटे शोएब बशीर, पहले टेस्ट से बाहर

बोपन्ना ने तोड़ा राजीव राम का रिकॉर्ड

भारतीय टेनिस स्टार ने अमेरिका के राजीव राम को पछाडक़र नया रिकॉर्ड बनाया। राजीव राम अक्तूबर 2022 में 38 साल की उम्र में अपने करियर में पहली बार ग्रेट ब्रिटेन के साथी जो सैलिसबरी को पीछे छोडक़र पहली बार शीर्ष पर पहुंचे थे। बोपन्ना अपने करियर में पहली बार Australian Open के सेमीफाइनल में पहुंचे है। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तीसरे दौर तक पहुंचना था। वह छह बार क्वार्टर फाइनल में बाहर हुए थे। टूर्नामेंट समाप्त होने के अगले दिन नई रैंकिंग में बोपन्ना शीर्ष पर दिखेंगे।

ICC U-19 WC: भारतीय प्लेयर्स से बदतमीजी करने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी पर आईसीसी सख्त, लिया एक्शन

सभी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे

Australian Open में बोपन्ना की इस जीत ने सभी ग्रैंडस्लैम में कम से कम सेमीफाइनल में पहुंचने का उनका रिकॉर्ड पूरा कर दिया है। 2011, 2016, 2018 और 2021 में चार क्वार्टर फाइनल में हार के बाद बोपन्ना 2022 में मैटवे मिडलकूप के साथ फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। विंबलडन में उन्होंने 2013, 2015 और 2023 में तीन बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, यूएस ओपन में दो बार (2010 और 2023) फाइनल में पहुंचे हैं। वह अब तक युगल में ग्रैंडस्लैम नहीं जीत पाए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version