Home Cricket IND vs ENG: इंग्लैंड के बजबॉल की हवा निकालेंगे भारत के स्पिनर,...

IND vs ENG: इंग्लैंड के बजबॉल की हवा निकालेंगे भारत के स्पिनर, आज पहले टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग XI

0
IND vs ENG 1st test day 1, fight between bazball and spin begins today, updates and records, playing xi

हैदराबाद। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है। अगर भारत का इंग्लैंड के खिलाफ ओवर ऑल टेस्ट रिकॉर्ड देखें तो उसका पलड़ा थोड़ा कमजोर नजर आता है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 31 मैच जीते हैं और 50 में हार का सामना किया है। लेकिन टीम इंडिया अब काफी मजबूत है. इंग्लैंड के लिए उसे टक्कर देना आसान नहीं होगा।

रजत पाटिदार को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल

अगर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है। यशस्वी का अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा परफॉर्म किया है। शुभमन गिल को नंबर 3 पर खेलने का मौका मिल सकता है। विराट कोहली IND vs ENG इस मैच में नहीं खेलेंगे। लिहाजा उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल को नंबर 4 पर बैटिंग का मौका मिल सकता है।

IND vs ENG: टीम इंडिया से जुड़ा यह युवा बल्लेबाज, पहले टेस्ट में लेगा कोहली की जगह

आज भारत तीन स्पिनर्स को दे सकता है जगह

टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है। IND vs ENG पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया जा सकता है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ मजबूत इरादों के साथ मैदान पर उतरेंगे। वे टीम इंडिया के स्पिन के जाल से बचने का तोड़ निकालने की कोशिश में होंगे। टीम जैक क्राउली, बेन डकेट और ओली पॉप को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। जॉनी बेयरस्टो और मार्क वुड भी प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं।

IND vs ENG: वीजा नहीं मिलने से वापस इंग्लैंड लौटे शोएब बशीर, पहले टेस्ट से बाहर

पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े

IND vs ENG आज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच पर गेंदबाजों को अच्छा खासा उछाल मिलता है। ऐसे में टीम इंडिया में मौजूद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की धार देखने को मिल सकती है। इसके अलावा बल्लेबाजों के बैट पर भी यहां अच्छे से गेंद आती है। आंकड़ों की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 31 मैच जीते हैं। वहीं उसे 50 मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा है। 50 मैच ड्रॉ हुए हैं। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ होम ग्राउंड पर 64 मैच खेले हैं। इस दौरान 22 मैच जीते हैं और 14 में हार का सामना किया है।

ICC U-19 WC: भारतीय प्लेयर्स से बदतमीजी करने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी पर आईसीसी सख्त, लिया एक्शन

IND vs ENG पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स, (कप्तान) जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, रेहान अहमद, मार्क वुड, जैक लीच।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version