IND vs ENG: वीजा नहीं मिलने से वापस इंग्लैंड लौटे शोएब बशीर, पहले टेस्ट से बाहर

0
105
IND vs ENG England's off-break bowler Shoaib Bashir has flown back to the UK, ruled out of the first Test against India
Advertisement

हैदराबाद। IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम तो भारत पहुंच चुकी है लेकिन उसका एक क्रिकेटर यूएई से ही वापस लौट गया है। दोनों देशों के बीच कल से यानि 25 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को वीजा नहीं मिला और इसे ही सुलझाने के लिए वह इंग्लैंड लौट गया। शोएब बशीर पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश खिलाड़ी हैं। 20 साल के इस खिलाड़ी के वीजा को लेकर कुछ समस्या आ रही थी। इसी वजह से वह अबु धाबी से अपने बाकी साथियों के साथ भारत नहीं आ पाया। उनकी टीम के बाकी खिलाड़ी हैदराबाद पहुंच गए जहां सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद थी कि यह मुद्दा यूएई में ही सुलझ जाएगा। यहां उनकी टीम के डायरेक्ट ऑफ ऑपरेशंस स्टुअर्ट हूपर मौजूद थे. लेकिन इस मसले का कोई हल नहीं निकल पाया।

ICC U-19 WC: भारतीय प्लेयर्स से बदतमीजी करने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी पर आईसीसी सख्त, लिया एक्शन

इंग्लैंड के कप्तान ने बताया निराशजनक

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा, ‘मैं इंग्लैंड टीम के साथ जुडऩे पर उनके पहले अनुभव को इस तरह नहीं चाहता था। मुझे उनके लिए बहुत दुख है।’ उन्होंने कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर मैं बहुत परेशान हूं। हमने IND vs ENG सीरीज के लिए दिसंबर के मध्य में अपनी टीम का ऐलान कर दिया था। और, अब बशीर को यहां आने का वीजा नहीं मिला। वह पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिन्हें इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा। मैं ऐसे कई खिलाडिय़ों के साथ खेला हूं जिन्हें इसी समस्या का सामना करना पड़ा है। मुझे परेशानी होती है कि हमने एक खिलाड़ी को चुना और वह वीजा समस्याओं के चलते हमारे साथ नहीं है। यह वाकई परेशान करने वाली परिस्थिति है लेकिन कई लोग इसका समाधान निकालने में लगे हैं।’

IND vs ENG: पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश खिलाड़ी के वीजा विवाद ने तूल पकड़ा, अब तक यूएई में ही अटके

बशीर के डेब्यू का सपना टला

यह स्थिति पाकिस्तानी मूल के खिलाडिय़ों के भारत में प्रवेश करने से जुड़ी पिछली घटनाओं की याद दिलाती है। उस्मान ख्वाजा, रेहान अहमद और यहां तक कि विश्व कप में पूरी पाकिस्तान टीम को भी इसी तरह की देरी का सामना करना पड़ा था। अब वीजा संबंधी समस्या के कारण शोएब बशीर का IND vs ENG सीरीज में डेब्यू का सपना टल गया है। यह शोएब बशीर के लिए दोहरा झटका है, जिन्होंने लायंस ट्रेनिंग शिविर में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और टेस्ट टीम में जगह बनाई। उन्होंने उपमहाद्वीप की टर्निंग पिचों पर अपनी स्पिन का जादू दिखाने के लिए पूरी लगन से मैच खेला। लेकिन, वीजा में देरी ने उनसे यह सुनहरा अवसर छीन लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here