इस खिलाड़ी ने तोड़ा जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 25 साल पुराना रिकॉर्ड

959
Advertisement

गुवाहाटी । मध्यप्रदेश के सुनील डावर ने अंडर 20 पुरूषों का 5000 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (Junior Athletics Championship ) में गोल्ड मेडल जीता। डावर ने 1500-5000 डबल में भाग लेते हुए 14 मिनट 13.95 सेकंड का समय निकाला। उन्होंने एन गोजेन सिंह का 1996 में सिडनी विश्व जूनियर चैंपियनशिप में बनाया 14 मिनट 14.48 सेकंड का रिकॉर्ड तोड़ा।

उन्होंने पिछले महीने भोपाल में फेडरेशन कप अंडर 20 जूनियर एथलेटिक्स में भी खिताब जीता था। दिल्ली की हर्षिता सहरावत ने हैमर थ्रो में लड़कियों के वर्ग में बाजी मारी। उसने 63.33 मीटर का अपना ही अंडर 18 रिकॉर्ड बेहतर किया। वहीं, हरियाणा के रेसवॉकर अमित खत्री ने टूर्नामेंट का रिकॉर्ड बनाते हुए 42 मिनट 15.91 सेकंड में जीत दर्ज की।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply