दक्षिण अफ्रीका में प्रशिक्षण लेंगे Indian swimmers

916
Advertisement

कोरोना के कारण अभी लाॅकडाउन, मार्च में रवाना होंगे Indian swimmers

नई दिल्ली। Indian swimmers के लिए प्रशिक्षण शिविर इस बार दक्षिण अफ्रीका में लगाया जा सकता है। हालांकि यह देश में कोरोना के हालातों पर निर्भर करेगा। भारतीय तैराकी महासंघ (SFI) ने इस बात की औपचारिक जानकारी दी। इस शिविर में दस सीनियर और 10 जूनियर तैराकों के एक ग्रुप को शामिल किया जा सकता है।

एसएफआई के अनुसार Indian swimmers को दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया या स्टेलेनबाॅश के हाई परफाॅरमेंस सेंटर पर प्रशिक्षण का मौका मिल सकता है। इसके बाद उन्हें डरबन में होने वाले फिना क्वालिफाइंग टूर्नामेंट लेना है। एसएफआई के महासचिव मोनल चैकसी ने बताया कि दरअसल भारतीय टीम को मई में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेना है। इसके लिए टीम इंडिया मार्च में वहां के लिए रवाना होगी। और टूर्नामेंट से पहले प्रशिक्षण लेगी। आखिरी टूर्नामेंट 29 मई के पास है, लिहाजा प्रशिक्षण के लिए तैराकों के पास पर्याप्त समय होगा।

एसएफआई के अनुसार फिलहाल कोरोना के लगातार सामने आ रहे मामलों के कारण दक्षिण अफ्रीका में यात्रा संबंधित पाबंदियां लगी हुई हैं। लेकिन इस बात की उम्मीद है कि मार्च तक जब Indian swimmers का दल वहां जाएगा, हालात सामान्य हो चुके होंगे। चैकसी ने बताया कि अभी तो हालात खराब हैं। वहां कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण स्थिति बिगड़ गई है। लेकिन शिविर मार्च में लगाया जाना है। इसके लिए भारतीय खेल प्राधिकरण, साइ की और से औपचारिक मंजूरी भी मिल चुकी है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply