Paris Olympics 2024: रुद्राक्ष पाटिल बने शूटिंग वर्ल्ड चैंपियन, गोल्ड के साथ कटाया ओलंपिक का टिकट

0
437
Rudrankksh Patil 10m air rifle world champion, Book Paris Olympics 2024 Quota
Advertisement

नई दिल्ली। Paris Olympics 2024: काहिरा में आयोजित की जा रही शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप (ISSF World Championship) में भारत के रुद्रांक्ष पाटिल ने गोल्ड मैडल जीता है। रुद्राक्ष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में वर्ल्ड चैंपियन बने हैं और इसी के साथ उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के लिए कोटा हांसिल कर लिया है। रुद्रांक्ष पाटिल ओलंपिक गोल्ड मैडलिस्ट शूटर अभिनव बिंद्रा के बाद वर्ल्ड चैंपियन में गोल्ड जीतने वाले दूसरे निशानेबाज हैं। रुद्रांक्ष भारत के लिए पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करने वाले दूसरे शूटर भी हैं।

वर्ल्ड चैंपियनशिप में 18 साल के रुद्रांक्ष पाटिल ने इटली के डानिलो डेनिस सोलाजो को 17-13 से शिकस्त दी। फाइनल के शुरूआती दौर में अपने प्रतिद्वंद्वी से पिछड़ रहे रुद्रांक्ष ने शानदार वापसी करते हुए गोल्ड मैडल अपने नाम किया। इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप से ओलंपिक के लिए चार कोटा उपलब्ध हैं। भारत ने हाल ही में क्रोएशिया में शॉटगन विश्व चैंपियनशिप में पुरुष ट्रैप स्पर्धा में भौनीश मेंदीरत्ता के जरिए अपना पहला Paris Olympics 2024 कोटा हासिल किया था।

T-20 World Cup 2022: हो गया ऐलान, मोहम्मद शमी होंगे बुमराह के रिप्लेसमेंट

डेब्यू में ही जीता गोल्ड

रुद्रांक्ष ने पहली बार वर्ल्ड चौंपियनशिप में उतरे हैं और अपने डेब्यू में ही गोल्ड जीतकर वर्ल्ड चैंपियन का तमगा हांसिल कर लिया है। गोल्ड मैडल मैच में वो एक समय 4-10 से पीछे चल रहे थे। इटली के निशानेबाज ने फाइनल में ज्यादातर मौकों पर बढ़त बनाए रखी, लेकिन रुद्रांक्ष ने अंत में जबरदस्त वापसी की और विजेता बने। इससे पहले रुद्रांक्ष ने क्वालिफिकेशन में भी टॉप पोजिशन हांसिल की थी और रैंकिंग राउंड में दूसरे स्थान हासिल करने के बाद उन्होंने Paris Olympics 2024 कोटा पक्का कर लिया था। बीजिंग ओलंपिक चौंपियन अभिनव बिंद्रा ने 2006 में क्रोएशिया के जाग्रेब में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व चौम्पियनशिप का स्वर्ण जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here