IND vs PAK: पाकिस्तान का दौरा करेगी टीम इंडिया, बीसीसीआई तैयार!

455
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए लंबे इंतजार के बाद एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अगले साल भारतीय टीम एशिया कप क्रिकेट (IND vs PAK) के लिए पाकिस्तान का दौरा कर सकती है। पाकिस्तान को आईसीसी ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी है और बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने को तैयार है। हालांकि इस संबंध में अंतिम निर्णय भारत सरकार को ही लेना है। केंद्र की इजाजत मिलने पर ही भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा कर सकेगी। अगर ऐसा हुआ तो 2008 के बाद पहली बार टीम इंडिया क्रिकेट खेलने पाकिस्तान जाएगी।

Paris Olympics 2024: रुद्राक्ष पाटिल बने शूटिंग वर्ल्ड चैंपियन, गोल्ड के साथ कटाया ओलंपिक का टिकट

दरअसल, अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। उससे पहले पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन होना है। अब पेंच यह है कि अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाता है, तो पाकिस्तान भी भारत में वर्ल्ड कप खेलने में आनाकानी कर सकता है। ऐसे में विवाद होना तय है। यही कारण है कि BCCI तो पाकिस्तान में टीम भेजने को तैयार है लेकिन अब यह तर्क भी दिया जा रहा है कि आखिरी निर्णय तो केंद्र सरकार को ही लेना है।

T-20 World Cup 2022: हो गया ऐलान, मोहम्मद शमी होंगे बुमराह के रिप्लेसमेंट

2027 तक पाकिस्तान से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं

हालांकि, भारतीय टीम 2027 तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई द्विपक्षीय सीरीज (IND vs PAK) नहीं खेलेगी। बीसीसीआई ने 2023 से 2027 तक के लिए अपना जो शेड्यूल जारी किया है और राज्यों के क्रिकेट बोर्ड को भविष्य के कार्यक्रमों की जो सूची भेजी है, उसमें पाकिस्तान का कॉलम खाली रखा गया है। उसी पत्र में यह बताया गया है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाएगी, लेकिन सरकार का फैसला अंतिम होगा। भारतीय टीम आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंट खेलने के अलावा 38 टेस्ट खेलेगी। इसमें 20 टेस्ट भारत में 18 विदेश में खेले जाएंगे। इन पांच सालों में भारत 42 वनडे मैच भी खेलेगा। इसमें से 21 मैच घर में और 21 मैच बाहर खेले जाएंगे। 2023-2027 के बीच भारत कुल 61 टी20 मैच खेलेगा। 31 टी20 घर में और 30 बाहर खेले जाएंगे।

PAK vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर कब्जाई सीरीज

IPL और आईसीसी टूर्नामेंट का दबाव

द्विपक्षीय सीरीज में भारत के मैचों की संख्या पिछले पांच साल की तुलना में कम हुई है। 2018-2022 के बीच भारत ने द्विपक्षीय सीरीज में 163 मैच खेले थे। वहीं, आने वाले पांच साल में भारत द्विपक्षीय सीरीज में 141 मैच ही खेलेगा। 22 मैच कम होने से खिलाड़ियों पर वर्कलोड का दबाव थोड़ा कम होगा। हालांकि, हर साल ICC का कम से कम एक टूर्नामेंट है। इस वजह से भी द्विपक्षीय सीरीज के मैच कम रखे गए हैं। इसके अलावा IPL के लिए भी हर साल 75-80 दिन का समय रखा गया है। खिलाड़ियों को इस लीग में भी खेलना होगा। हालांकि क्रिकेट फैंस को तो IND vs PAK मुकाबले का इंतजार रहता है। ऐसे में यह देखना होगा कि केंद्र सरकार भारतीय क्रिकेट टीम के पाक दौरे को लेकर क्या निर्णय लेती है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply