Retirement: तीन खेल, तीन सितारे, तीन विदाई..स्टार फुटबॉलर अदिति चौहान सहित 3 दिग्गजों ने किया संन्यास का ऐलान

722
Advertisement

नई दिल्ली। Retirement: खेल जगत में बीते कुछ दिनों में संन्यास का दौर चल रहा है। अब तीन अलग-अलग खेलों के प्रतिष्ठित सितारों ने अपने शानदार करियर को विराम देने की घोषणा की। भारतीय महिला फुटबॉल टीम की अनुभवी गोलकीपर अदिति चौहान, ट्यूनीशिया की स्टार टेनिस खिलाड़ी ओन्स जबेउर और इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर टॉम स्मिथ ने अपने-अपने खेलों से संन्यास या ब्रेक लेने का ऐलान कर खेल प्रेमियों को भावुक कर दिया।

अदिति चौहान ने भारतीय महिला फुटबॉल को दी पहचान

भारतीय महिला फुटबॉल टीम की गोलकीपर अदिति चौहान ने 17 वर्षों के लंबे और प्रेरणादायक करियर के बाद पेशेवर फुटबॉल को अलविदा कह दिया। वह यूरोप में पेशेवर फुटबॉल खेलने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थीं। सोशल मीडिया पर अपने Retirement की घोषणा करते हुए अदिति ने लिखा, ‘फुटबॉल का शुक्रिया मुझे आकार देने, मेरी परीक्षा लेने और मुझे आगे बढ़ाने के लिए। यह खेल मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं था, बल्कि एक पहचान था।’

अदिति ने 57 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले, बनी सैफ महिला चैम्पियन

अदिति ने भारत के लिए 57 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 2012, 2016 व 2019 में सैफ महिला चैंपियनशिप विजेता टीम की सदस्य रहीं। वेस्ट हैम यूनाइटेड में खेलने और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में मास्टर्स करने के बाद उन्होंने भारतीय फुटबॉल में अपनी छाप छोड़ी। इंडियन वुमेंस लीग में गोकुलम केरल एफसी के साथ दो बार चैंपियन बनीं। Retirement के बाद अब वह मैदान के बाहर अपनी नई भूमिका में काम करेंगी।

ओन्स जबेउर ने टेनिस से लिया अनिश्चितकालीन ब्रेक

दो बार विंबलडन फाइनल खेल चुकीं ट्यूनिशियाई टेनिस स्टार ओन्स जबेउर ने टेनिस से अनिश्चितकालीन ब्रेक या यूं कहे कि Retirement की घोषणा की है। 29 वर्षीय जबेउर ने कहा कि वह लंबे समय से चोटों और मानसिक तनाव से जूझ रही थीं और अब समय है खुद को प्राथमिकता देने का। उन्होंने लिखा, ‘पिछले दो सालों से मैं खुद को बहुत मेहनत से आगे बढ़ा रही हूं… लेकिन अंदर से खुशी महसूस नहीं कर रही थी। अब मैं सांस लेना चाहती हूं, ठीक होना चाहती हूं और जीवन के आनंद को फिर से महसूस करना चाहती हूं। यह अलविदा नहीं, सिर्फ एक विराम है।’

RCA : SMS स्टेडियम पर थमी रार! एड-हॉक कमेटी ने दिया प्रस्ताव, मार्च 2026 तक का करेंगे एग्रीमेंट

301 विकेट और दो ट्रॉफियों के बाद टॉम स्मिथ ने क्रिकेट को कहा अलविदा

ग्लूस्टरशायर के अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर टॉम स्मिथ ने भी टी-20 ब्लास्ट सीजन के समापन के साथ ही क्रिकेट से Retirement की घोषणा कर दी। उन्होंने अपने 12 साल के पेशेवर करियर में क्लब के लिए 301 विकेट लिए, जिनमें से 154 विकेट टी-20 में आए। स्मिथ ने अपने पत्र में लिखा, ‘अब मुझे लगता है कि यह सही समय है। मुझे हाल के वर्षों में कोचिंग का अनुभव मिला है और अब मैं उस पर पूरा ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।’ स्मिथ ने ग्लूस्टरशायर को दो व्हाइट-बॉल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई और क्लब के लिए टी-20 में सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल रहे।

https://fitsportsindia.com/asian-games/asian-games-2023-day-8-live-blog-aditi-ashok-won-silver-medal-in-golf-india-has-39-medals-so-far-latest-updates/

Share this…