लंदन। IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा। सीरीज में 1-2 से पिछड़ी हुई टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में कई बदलाव करेगी। लेकिन इससे पहले शुभमन गिल के सामने एक नहीं बल्कि कई बड़ी मुश्किलें खड़ी हो गई है। गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं, जो जसप्रीत बुमराह की जगह मैनचेस्टर में खेल सकते थे। वहीं जसप्रीत बुमराह के खेलने पर भी टीम प्रबंधन कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है। इतना ही नहीं बल्कि पिछले टेस्ट में चोटिल हुए उपकप्तान ऋषभ पंत के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। जानकारी के अनुसार मैनचेस्टर पहुंची टीम इंडिया ने अभ्यास किया लेकिन पंत ने हिस्सा नहीं लिया। ऐसे में अब चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है।
With the #ENGvIND Test series on the line, India are assessing some big calls for the lineup in Manchester 👀#WTC27https://t.co/ld9J9JAXB6
— ICC (@ICC) July 17, 2025
अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हुए अर्शदीप सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को मैनचेस्टर में अभ्यास किया। इस दौरान गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चोट लग गई। अर्शदीप की चोट इसलिए बड़ा झटका है क्योंकि जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। बुमराह इस सीरीज में अब सिर्फ 1 टेस्ट खेलेंगे और ये पांचवा टेस्ट हो सकता है। टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोएशे ने कहा कि अभी साफ़ नहीं है कि बुमराह IND vs ENG चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं। इसका फैसला मैच वाले दिन ही लिया जाएगा। माना जा रहा था कि चौथे टेस्ट में बुमराह को रेस्ट दिया जाता है और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। लेकिन अब टीम को अपना प्लान बदलना होगा।
प्रसिद्ध कृष्णा की हो सकती है प्लेइंग 11 में वापसी
अब टीम इंडिया को अपने पहले प्लान पर वापस लौटना पड़ सकता है। माना जा रहा था कि चौथे टेस्ट में अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेज के कारण इसमें नहीं खेलेंगे। वह इसी कारण से IND vs ENG दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेले थे, जिसमें उनकी जगह आकाशदीप को जगह दी गई थी। आकाशदीप ने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लिए, इस वजह से जब तीसरे टेस्ट में जब बुमराह की वापसी हुई तो प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया गया। अब अगर चौथा टेस्ट बुमराह नहीं खेलते हैं तो प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 में वापस जगह मिल सकती है। बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा पहले 2 टेस्ट में काफी महंगे साबित हुए थे।
RCA : SMS स्टेडियम पर थमी रार! एड-हॉक कमेटी ने दिया प्रस्ताव, मार्च 2026 तक का करेंगे एग्रीमेंट
पंत के खेलने पर भी बना हुआ है सस्पेंस
एक और बुरी खबर ये रही कि ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद अब इस बात को लेकर डाउट है कि वे चौथे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं। भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने ऋषभ पंत की फिटनेस पर अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि मैनचेस्टर में IND vs ENG चौथे टेस्ट में विकेटकीपिंग के लिए उनकी उपलब्धता अभी तक तय नहीं है। पंत को लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान उंगली में चोट लगी थी। वह अभी भी उससे उबर रहे हैं। विकेटकीपर के तौर पर उनकी भागीदारी अभी भी अनिश्चित है। पंत को लॉर्ड्स में पहले दिन चोट लगी थी। इसके बाद वह मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड की पारी के दौरान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी।