खेल मंत्रालय ने Gymnastics Federation of India को 31 दिसम्बर 2021 तक दी मान्यता
नई दिल्ली। 10 साल बाद जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (Gymnastics Federation of India) की मान्यता को खेल मंत्रालय ने फिर से बहाल कर दिया है। मंत्रालय ने 31 दिसंबर 2021 तक की अवधि के लिए मान्यता दी है।
India vs England: चौथे टेस्ट से बाहर हुए Jasprit Bumrah, जानिए क्यों
निकाय में उल्लंघन करने पर 2011 में की थी मान्यता रद्द
गौरतलब है कि खेल मंत्रालय ने वर्ष 2011 में निकाय में उल्लंघन करने पर Gymnastics Federation of India की मान्यता रद्द कर दी थी जो शुक्रवार को फिर से बहाल कर दी गई। फिलहाल खेल मंत्रालय ने खेल संघ को एक साल के लिए मान्यता दी है। खेल मंत्रालय की ओर से Gymnastics Federation of India को शुक्रवार को भेजे गए एक पत्र में कहा गया, ‘तत्काल प्रभाव से और 31।12।2021 तक GFI की मान्यता बहाल करने का निर्णय लिया गया है।’
भारत में महिला क्रिकेट की वापसी, BCCI ने जारी किया शेड्यूल
2011 के खेल संहिता के प्रावधानों के तहत करना होगा काम
मंत्रालय के एक अन्य आदेश में कहा कि Gymnastics Federation of India के संविधान/एमओए को 2011 के खेल संहिता के प्रावधानों के अनुसार काम करना होगा। इसमें कहा गया, ‘जीएफआई को छह महीने में अपने संविधान में खेल संहिता के प्रावधानों का स्पष्ट रूप से पुष्टिकरण करने की आवश्यकता है, ताकि खेल संहिता के अनुरूप इसे पूरी तरह से लाया जा सके।
ISSF Shotgun World Cup: भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने जीता कांस्य
स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट: फाइनल में पहुंचे Deepak Kumar
नई दिल्ली। बुल्गारिया में चल रहे 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में एशियाई रजत पदक विजेता Boxer Deepak Kumar (52 किलो) ने धमाका कर दिया। दीपक कुमार ने ओलंपिक और विश्व चैम्पियन शखोबिदिन जोइरोव को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
प्री क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर युनाटेड का सामना एसी मिलान से
न्योन। UEFA Europa League 2021 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का लाइन अप तय हो गया है। शुक्रवार को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में खेलने वाली टीमों का ड्रा निकाला गया। जिसके अनुसार मैनचेस्टर यूनाइटेट का मुकाबला एसी मिलान से होगा। पहले चरण के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले 11 मार्च को और दूसरे चरण के 18 मार्च को खेले जाएंगे।